इजराइल और हमास के बीच हुये बवाल के चलते प्रयागराज में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। जिले की प्रमुख मस्जिदों समेत संवेदनशील इलाको पर निगरानी और सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। मस्जिदों में जुमा की नमाज के बाद लोगों को एक स्थान पर खड़े होने पर पाबंदी लगाने का निर्देश जारी किया गया है। जिसके बाद शान्ति पूर्वक से जुमे की नमाज पढ़ी गयी और किसी तरह का कोई बवाल नहीं हुआ। कुछ संगठनों की ओर से हमले के विरोध में प्रदर्शन और सभा करने की सूचना के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया। शहर सहित जिले की प्रमुख मस्जिदों पर जुमा की नमाज के दौरान बड़ी संख्या में पहले से फोर्स तैनात कर दी गई। संगठनों की गतिविधियों पर नजर रखी गयी। नमाज खत्म होने के बाद लोगों के एक स्थान पर इकट्ठा न होने की भी हिदायत दी गई है। पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था से जिले में अमन और शान्ति का माहौल रहा।
Gaurav Sati
Editor