हरिद्वार/रुड़की। रुड़की में बाइक पर सवार एक दंपत्ति सड़क हादसे का शिकार हो गए, इस हादसे में एक महिला की मौत हुई है, जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया, वही इस हादसे में उनका बेटा बाल-बाल बच गया हालांकि उनके बेटे के हल्की-फुल्की खरोंचें आई हैं, घायलों को 108 की मदद से रुड़की सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जिसके बाद मृतिका के परिजन महिला को सिविल अस्पताल से रुड़की के एक निजी अस्पताल में चेकअप कराने के लिए ले गए, वहां पर भी डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, जहां से मृतिका के परिजन उसे अपने गांव ले गए, वहीं इस हादसे से मृतका के परिजनों में गम का माहौल।
जानकारी के मुताबिक रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी 50 वर्षीय सतीश अपनी 40 वर्षीय पत्नी सुदेश और उनका 18 वर्षीय बेटा वंश बाइक पर सवार होकर रविवार की सुबह किसी रिश्तेदारी में सहारनपुर गए हुए थे, जहां से रविवार की देर रात को वो अपनी बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे थे, जैसे ही ये लोग झबरेड़ा थाना क्षेत्र में इकबालपुर स्थित खाता खेड़ी गांव के पास पहुंचे तो रास्ते में एक नाले की पुलिया खुदी हुई थी, जिसमें अचानक बाइक सवार दंपत्ति गिर गए, हादसे में सतीश की पत्नी सुदेश की मौत हो गई, जबकि सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया, हालांकि इस हादसे में उनका बेटा बाल-बाल बाख गया, हादसा होते ही आसपास के लोग घटनास्थल पहुंचे, जहां से घायलों को बाहर निकाला गया, जिसके बाद 108 की मदद से उन्हें रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, हादसे की खबर मिलते ही ग्रामीण और उनके परिजन अस्पताल पहुंच गए, इस दौरान अस्पताल के चिकित्सकों ने सतीश की पत्नी सुदेश को मृत घोषित कर दिया, हालांकि मृतिका के परिजनों को महिला की मौत का विश्वास नहीं हुआ, जिसके बाद मृतिका के परिजन उसके शव को रुड़की के एक निजी अस्पताल में चेकअप के लिए ले गए, वहां पर भी निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया, बताया गया है कि मृतिका के शव को उसके परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए उसके शव को घर लेकर चले गए, वहीं घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है।