प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीते शुक्रवार को हुए उमेश पाल (Umesh Pal Murder Case) पर हुई फायरिंग के दौरान घायल हुए दूसरे सिपाही राघवेंद्र सिंह की भी मौत हो गई. राघवेंद्र उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात थे और गोलीबारी में घायल होने के बाद एसजीपीजीआई लखनऊ में उनका इलाज चल रहा था, जहां बुधवार शाम उसने दम तोड़ दिया.
प्रयागराज के जयंतीपुर इलाके में 24 फरवरी को उमेश पाल पर हुए हमले में राघवेंद्र सिंह को भी कई गोलियां लगी थीं. वहीं उमेश पाल को बचाने में एक सिपाही संदीप निषाद की पहले ही मौत हो गई थी, जबकि गंभीर रूप से घायल राघवेंद्र को प्रयागराज स्थित स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. हालांकि उसकी हालत और बिगड़ती रही, जिसके बाद 26 फरवरी को उसे ग्रीन कॉडिडोर बनाकर एसजीपीजीआई लखनऊ ट्रांसफर किया गया था.