भारतीय खाद्य निगम (FCI) घोटाला मामले में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ सहित 50 से अधिक स्थानों पर CBI के छापे चल रहे हैं। इस बात की जानकारी CBI अधिकारी ने दी है।
— ANI (@ANI) January 11, 2023
CBI अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सीबीआई ने FCI (Food Corporation of India) के डीजीएम राजीव मिश्रा को गिरफ्तार किया है और कम गुणवत्ता वाले खाद्यान्न की आपूर्ति में शामिल खाद्यान्न वितरकों सहित अनाज व्यापारियों, मिलरों सहित FCI अधिकारियों (तकनीकी सहायकों और ईडी स्तर के अधिकारियों) के बीच सांठगांठ के सिलसिले में 50 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की।
यह मानी जा रही है कार्रवाई की वजह
CBI की तरफ से यह छापेमारी तब की गई है जब पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान कृषि बिल के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। खासकर गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली के तहत हिंसा के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। दूसरी ओर पिछले साल सितंबर में केंद्र सरकार ने तीन नए कृषि कानून-नए कृषि कानूनों- ‘कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020’, ‘कृषि (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत अश्वासन और कृषि सेवा करार विधेयक, 2020’ और ‘आवश्यक वस्तु संशोधन विधेयक, 2020’ पास किया था, जिसका किसान विरोध कर रहे हैं।
अंदेशा जताया जा रहा है कि सीबीआई की टीमें देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर गेहूं का स्टॉक जांचने के लिए आई है। वहीं CBI की इस तत्परता की कार्रवाई से कुछ घोटाले की भी बू आ रही है। टीम ने आते के साथ ही सैंपल लेने भी शुरू कर दिए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार देर रात शुरू हुई छापेमारी की कार्रवाई अब भी जारी है। लेकिन CBI की तरफ से छापेमारी के संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।