नई दिल्ली. पंजाब के मौजूदा हालात को लेकर केंद्र सरकार को खुफिया एजेंसियों से जो रिपोर्ट सौंपी है, उसमें कई चिंताजनक खुलासे हुए हैं. इस खुफिया रिपोर्ट में बताया गया है कि अजनाला जैसी घटना को अंजाम देने में कई देश विरोधी ताकतें पूरी तरीके से सक्रिय थीं. उनका मकसद हालात बिगड़ने पर राज्य में बड़े पैमान पर दंगा फैलाने का था.
अराजक तत्वों के इन खतरनाक मंसूबों को देखते हुए केंद्र सरकार भी व्यापक स्तर पर जवाबी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, पंजाब के हर जिले से खालिस्तान समर्थकों की सूची बनाई गई है. इसके साथ पूरे प्रदेश में खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह की खालसा विहीर यात्रा में जिन-जिन लोगों ने सहयोग किया था, उनके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.
खालसा विहीर यात्रा के बाद बढ़ गईं अमृतपाल की गतिविधियां
खुफिया एजेंसी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, अमृतपाल की गतिविधियां पिछले तीन महीने के दौरान एकाएक बढ़ गई हैं खासतौर से इस खालसा विहीर यात्रा के बाद से उसके समर्थकों में भारी इजाफा देखा गया.
खुफिया एजेंसियों को ये जानकारी मिली है कि अजनाला कांड के वक्त ज्यादातर वही लोग मौजूद थे, जिन्होंने अमृतपाल की खालसा विहीर यात्रा में हिस्सा लिया था. इन लोगों में बड़ी तादाद में एनआरआई और युवा शामिल थे.
अमृतपाल के पीछे ISI का हाथ!
एजेंसियों को ये भी इनपुट मिले हैं कि अमृतपाल के समर्थकों के पास हथियार और उनके वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने के लिए पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई ने गहरी साजिश रची थी. इसी वजह समय-समय पर अमृतपाल के सोशल मीडिया अकाउंट को सस्पेंड भी किया गया.
इस बीच खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मद्देनजर राज्य में अर्धसैनिक बलों की डेढ़ दर्जन कंपनियों को भेजने के बाद गृह मंत्रालय दो अहम बैठक कर चुका है. पहली बैठक राज्य सरकार के नुमाइंदों के साथ हुई, जहां केंद्र द्वारा राज्य से भेजी गई रिपोर्ट पर चर्चा हुई. वहीं दूसरी बैठक में करीब आधा दर्जन रैपिड एक्शन फोर्स को अपने-अपने सेंटर पर अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया. ऐसा इसलिए कि हालात बिगड़ने की सूरत में राज्य सरकार को तुरंत सहायता मुहैया करवाई जा सके.
देश विरोधी ताकतों के इन खतरनाक मंसूबों और कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश के बाद जिस तरीके से राज्य में फोर्स की तैनाती हुई है और जो जानकारी जुटाई जा रही है वो साफ संकेत दे रहे हैं कि पंजाब में जल्द ही आनेवाले दिनों में कुछ बहुत बड़ा होने वाला है.