भुवनेश्वर. ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास का इलाज के दौरान निधन हो गया. रविवार की दोपहर को उनपर फायरिंग की गई थी. इस दौरान उनके सीने में गोली लगी थी.
ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नाबा किशोर दास को आज झारसुगुड़ा जिले में गोली मारी गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री को 4 से 5 गोलियां मारी गईं. 2009 से लगातार तीन बार से विधायक दास क्षेत्र के प्रभावशाली नेता माने जाते हैं. उन्होंने 2004 में पहली बार चुनाव हारा था, लेकिन इसके बाद 2009, 2014 और 2019 में चुनावी जीत हासिल की थी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना जिले के ब्रजराजनगर शहर में उस समय हुई जब दास एक बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे. ब्रजराजनगर के एसडीपीओ गुप्तेश्वर भोई ने संवाददाताओं को बताया, ‘सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) गोपाल दास ने मंत्री पर गोली चला दी. घटना में मंत्री घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया .’