मुंबई के पास एक निजी हाउसिंग कॉलोनी में मंगलवार को दो बकरियों के आने के बाद तनाव फैल गया। मौके पर इक्टठा हुए लोगों ने हंगामा किया। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया। पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह घटना मुंबई के ठाणे जिले के मीरा रोड स्थित हाउसिंग कॉलोनी में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉलोनी निवासी मोहसिन शेख बकरीद पर बकरी लेकर सोसाइटी में पहुंचे थे। इसी को लेकर लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में मौके पर कॉलोनी के अन्य लोग भी इक्टठा हो गए। लोगों ने कॉलोनी में बकरी लाने पर विरोध जताया। कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि सोसायटी में नियम के तहत पशुधन को अंदर लाने की अनुमति नहीं है। लेकिन उन्होंने इसका उल्लंघन किया और दो बकरियों को अंदर ले आए। बढ़ते तनाव को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को घटनास्थल पर बुलाया गया। यहां पुलिस और कॉलोनी के रहने वाले लोगों के बीच बकरियों को लेकर तीखी नोकझोंक हुई। वहीं मोहसिन शेख ने कहा कि पिछले साल इमारत के मालिक ने त्योहार के लिए मुस्लिम परिवारों को पशुधन रखने के लिए जगह उपलब्ध कराई थी। हालांकि इस साल उन्हें बताया गया कि कोई जगह उपलब्ध नहीं है। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्होंने अपनी बकरियों को रखने के लिए सोसायटी के भीतर एक जगह का अनुरोध किया था, लेकिन ऐसा करने से इनकार कर दिया गया। कोई अन्य विकल्प न होने पर मंगलवार सुबह दो बकरियों को घर लेकर आए थे। उन्होंने कहा कि जानवरों को समाज के भीतर बलि देने का इरादा नहीं था, उन्होंने कहा, बकरीद पर कुर्बानी कहीं और करवाते हैं।
Gaurav Sati
Editor