मुंबई: पृथ्वी शॉ के सेल्फी वाले विवाद की आरोपी महिला सपना गिल को बीते दिन ही 20 फरवरी तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया. सपना को पुलिस हिरासत में भेजने के बाद उसके करीब दोस्त शोभित ठाकुर को भी पुलिस ने पकड़ लिया. इसी के साथ भारतीय बल्लेबाज पर हमला करने और धमकाने के मामले में अभी तक कुल 4 लोगों की गिरफ्तार हो चुकी है. मुंबई पुलिस ने शनिवार को शोभित की गिरफ्तार की जानकारी दी. दरअसल बीते दिनों मुंबई के एक होटल में सेल्फी के लिए मना करने पर सपना और शोभित पृथ्वी शॉ से बहस करने लगे थे. इसके बाद उन लोगों ने शॉ के साथ होटल के बाहर हाथापाई की और काफी दूर तक उनकी कार का पीछा भी किया.
गला काटने की धमकी
इतना ही नहीं बेसबॉल बल्ले से उनकी कार पर भी हमला किया. सपना और शोभित ने ही फोन पर शॉ को पीटने के लिए 6 और लोगों को बुलाया था. होटल के बाहर सपना और शोभित ने शॉ पर हमला करने की भी कोशिश की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था. वायरल वीडियो में शोभित खुद का गला काटने तक भी धमकी देते हुए सुनाई दे रहे थे.
#UPDATE | Cricketer Prithvi Shaw selfie controversy: Police arrested one more youth namely Sobit. Total 4 arrests have been made so far: Mumbai Police
— ANI (@ANI) February 18, 2023
होटल के बाहर काटा बवाल
दरअसल बीते दिनों शॉ अपने दोस्त के साथ होटल में डिनर करने गए थे. जहां सपना और शोभित उनके साथ सेल्फी लेना चाहते थे. इसके बाद दोनों कुछ और सेल्फी के लिए शॉ को परेशान करने लगे. होटल मैनेजर ने इसके बाद दोनों लोगों को बाहर कर दिया था. सपना और शोभित ने करीब 25 मिनट शॉ का होटल के बाहर इंतजार किया था और उनके बाहर आने के बाद सड़क पर जमकर बवाल काटा था. इस दौरान शोभित ने धमकी दी और फिर दोनों ने शॉ की कार का पीछा किया और 6 और लोगों को भी बुलाया. शॉ के दोस्त ने पुलिस में मामला दर्ज करवा. दर्ज शिकायत के अनुसार सपना ने उन लोगों से 50 हजार रुपये की भी मांग की थी.