पटना: बिहार में मिड डे मील में लगातार गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है. कभी खाने में मरा हुआ सांप मिल रहा है तो कभी छिपकली. जिसके बाद बच्चे खराब और विषाक्त खाना खाकर बीमार हो रहे हैं. ताजा मामला बिहार के बगहा का है जहा मिड डे मील खाकर सौ से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए हैं. इनमें 15 बच्चों की हालत गंभीर है. सभी बच्चों ने NGO में तैयार किया हुआ मिड डे मील खाया था.
सभी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिड डे मील खाने के बाद बच्चों को उल्टी, दस्त और पेट में तेज दर्द हो रहा है. जिसके बाद बच्चे दर्द से कराह रहे हैं.
स्कूल में पढ़ते हैं 12 सौ बच्चे
मामला बगहा के बरवल राजकीय मध्य विद्यालय का है. इस स्कूल में 12 सौ बच्चे पढ़ते हैं. गुरुवार को आठ सौ बच्चे उपस्थित थे जिनमें करीब दो सौ बच्चों ने खाना खाया. खाना खाने के बाद बच्चों ने खाने का स्वाद अजीब लग रहा है इसकी शिकायत हेडमास्टर की थी. जिसके बाद दूसरे बच्चों को मिड डे मील देना बंद करवा दिया गया.
नाराज परिजन करने लगे हंगामा
बच्चों के बीमार पड़ने की बात सामने आने के बाद उनके परिजन स्कूल पहुंचने लगे. परिजन स्कूल पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे. इसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और लोगों को शांत कराने की कोशिश करने लगी. इधर बच्चों को एम्बुलेंस के सहारे अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. बच्चों का इलाज कर रहे अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर केबीएन सिंह ने कहा कि संख्या लगातार बढ़ रही है. इलाज में सभी डॉक्टरों और कर्मियों को लगा दिया गया है. इनमें कुछ की हालत गंभीर है.
प्रधानाध्यापक ने की थी NGO से शिकायत
वहीं स्कूल के प्रधानाध्यापक ने कहा कि बच्चों ने शिकायत की थी खाना खाने में अच्छा नहीं लग रहा है. दवाई जैसा महक रहा है. इसके बाद इसकी सूचना स्कूल में मीड डे मील देने वाले NGO चन चेतना जागृति विकास मंच को दी तो उन्होंने कहा कि खाना ताजा है. इसमें कोई गड़बड़ी नहीं है.