मुंबई. रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण कभी बॉलीवुड के हॉट कपल हुआ करते थे. दोनों के रिलेशनशिप की खबरें हेडलाइन में छपा करती थीं. अब दोनों अपनी जिंदगी में काफी आगे बढ़ गए और दोनों ने ही शादी कर ली है. लेकिन फैन्स को आज भी दोनों की जोड़ी खूब भाती है. रणबीर कपूर की आखिरी फिल्म ब्रह्मास्त्र सुपरहिट रही थी.
वहीं दीपिका पादुकोण की भी फिल्म पठान ने कमाई के मामले में खूब रिकॉर्ड बनाए थे. अब रणबीर कपूर और दीपिका की ये फिर से पर्दे पर रोमांस करते नजर आ सकती है. दोनों साल 2013 में आई फिल्म ये जवानी है दीवानी में नजर आए थे. रणबीर कपूर ने फिल्म में बनी का किरदार निभाया था तो दीपिका पादुकोण ने नैना बनकर फैन्स का दिल चुरा लिया था. अब दोनों इसी फिल्म के सीक्वल में नजर आ सकते हैं.
रणबीर कपूर ने खुद बताई आगे की प्लानिंग
इसकी जानकारी खुद रणबीर कपूर ने दी है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने बताया, ‘आर्यन के पास एक शानदार कहानी थी. लेकिन हम ब्रह्मास्त्र के शूट में व्यस्त हो गए. लेकिन हो सकता है कि जल्द ही अयान इस पर काम शुरू कर दें. फिल्म की कहानी 10 साल आगे की हो सकती है. जिसमें नैना, अवि, अदिति और बनी के किरदार नजर आएंगे. इनकी जिंदगी के 10 साल बाद की कहानी फिल्म में दिखाई जा सकती है. मुझे बहुत खुशी होगी बनी के किरदार को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा.’ बता दें कि अयान मुखर्जी की फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी.
बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी फिल्म
इस फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया था और बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट रही थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया के रिकॉर्ड्स की मानें तो फिल्म 75 करोड़ रुपयों के बजट से बनी थी. फिल्म ने भारत में ही 236 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.
फिल्म की वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 300 करोड़ के करीब रहा था. फिल्म के सुपरहिट होने के बाद अब फिल्म का दूसरा पार्ट भी बनाया जा सकता है. हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल को लेकर व्यस्त हैं. रणबीर इस फिल्म में नजर आ रहे हैं. फिल्म का पोस्टर रिलीज हो गया है. 11 अगस्त को रणबीर की ये फिल्म रिलीज होने वाली है. फिल्म में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं.