मुंबई: बी-टाउन में कटरीना कैफ और विक्की कौशल की जोड़ी को बेहद पसंद किया जाता है। दोनों की जोड़ी पावर कपल के तौर पर देखी जाती है। उनकी शादी काफी सुर्खियों में रही थी। वहीं, अब उनकी शादी को एक साल से भी ज्यादा का वक्त होने जा रहा है।दोनों एक-साथ बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर तस्वीरों के जरिए अपने प्यार को लुटाते नजर आते हैं। अब इसी बीच विक्की का एक वीडियो चर्चा में आया है। उनका ये वीडियो हाल ही में मुंबई में आयोजित 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के दौरान का है। इस दौरान उनसे कटरीना को लेकर बेहद ही मजेदार सवाल पूछा गया।
शादी करने के सवाल पर विक्की ने दिया ये जवाब
विक्की कौशल हाल ही में मुंबई में आयोजित हुए 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में शिरकत की। इस दौरान उनसे कई मजेदार सवाल पूछे गए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। अवॉर्ड शो में विक्की से कटरीना को पंजाबी सिखाने को लेकर सवाल किया गया है। विक्की से शुरू में पूछा गया, ‘क्या वह दूसरों को शादी की सलाह देंगे?’ इस पर एक्टर ने शानदार जवाब देते हुए कहा, ‘उनकी शादी को अभी महज डेढ़ साल हुए हैं और यह उनकी शुरुआत है। वह अभी भी दूसरों से टिप्स मांग रहे हैं।’ हालांकि उन्होंने इस सवाल पर अपने फैंस को सलाह के तौर पर शादी करने की सलाह दी।
कटरीना की पंजाबी सुनते ही विक्की का होता है ये हाल
वहीं, विक्की ने बताया कि उन्होंने कटरीना को ‘की हाल चाल और हाल चाल बढ़िया ने’ वाक्य को पंजाबी में सिखाया था। उन्होंने कहा, ‘कटरीना जब भी पंजाबी में कुछ भी बोलती है मैं बस वहीं बेहोश हो जाता हूं।’ इसके बाद विक्की ने करण वाही और अनुषा दांडेकर के साथ ऑस्कर विजेता तेलुगु गीत नाटु-नाटु पर डांस किया। आपको बता दें कि विक्की कौशल ने फिल्मफेयर में डांस भी किया है। उनकी डांस परफॉर्मेंस को हर किसी ने का