मुंबई: फिल्म एक्ट्रेस रवीना टंडन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने करण जौहर की फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ को ना क्यों कहा था। उन्होंने यह भी कहा कि काजोल उनकी प्रतिद्वंदी थी। ऐसे में वे वह उनसे छोटा रोल नहीं करना चाहती थी।
रवीना टंडन ने एएनआई को एक इंटरव्यू दिया है
एक्ट्रेस रवीना टंडन ने एएनआई को एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने कुछ-कुछ होता है फिल्म को रिजेक्ट करने के बारे में खुलासा किया है। यह फिल्म 1998 में आई थी और बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद की गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म निर्देशक करण जौहर अभी भी उनसे इस चीज को लेकर नाराज है।
रवीना टंडन कहती है, ‘काजोल मेरी प्रतिद्वंदी थी’
रवीना टंडन कहती है, ‘उस समय मैं छोटे रोल नहीं करना चाहती थी। काजोल मेरी प्रतिद्वंदी थी। वह भी मुख्य भूमिका निभाती थी। करण ने अभी भी इसके लिए माफ नहीं किया है मुझे। करण जौहर को यह बात समझ में नहीं आ रही है कि काजोल मेरी प्रतिद्वंदी थी। हमने साथ शुरू किया था। हमने मुख्य भूमिका निभाई थी तो मैं कुछ कुछ होता है नहीं कर सकती, जिसमें मेरा रोल छोटा हो। रानी मुखर्जी को इसका लाभ मिला क्योंकि वह नई थी और लोग उनके बारे में बात करने लगे। मैं उसमें एक अभिनेत्री के तौर पर अपनी छवि बनाना चाहती थी। मैं 5 सेकंड 10 सेकंड का आज काम नहीं करना चाहती। थी कुछ लोगों को मेरे गाने बहुत पसंद आएं।’
कोई नहीं मिला तो मुझे खुद स्कर्ट पहनमा पड़ेगा- करण जौहर
करण जौहर ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘कुछ-कुछ होता है कई कलाकारों ने रिजेक्ट कर दी थी। इसके चलते मैं भिखारी बन चुका था। उस पल में मुझे लगा कोई अगर कोई नहीं मिला तो मुझे खुद स्कर्ट पहनमा पड़ेगा। कुछ कुछ होता है का निर्देशन करन जौहर ने किया है 2018 में फिल्म को रिलीज हुए 20 वर्ष पूरे हो गए।