नई दिल्ली. ‘राधे श्याम’, ‘आर आर आर: राइज रौर रिवोल्ट’, ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ ये वो फिल्में हैं, जिनका बजट 300 करोड़ से पार का रहा. ऐसी कई महंगी फिल्में बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में बनीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस फिल्म के लिए लोगों ने बहुत इंतजार किया. फिल्म ने साउथ ही नहीं हिंदी पट्टी में धूम मचाई और बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. उस फिल्मे के लिए मेकर्स ने तगड़ा कर्ज लिया था. वो भी 24 प्रतिशत की ब्याज दर के साथ. हैरान हो गए ना… लेकिन ये सच है और 8 साल बाद इस बात का खुलासा हुआ है.
8 साल राणा दग्गुबाती उस एतिहासिक फिल्म के बारे में खुलासा किया, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1000 से ज्यादा की कमाई की. आप सहीं समझे बात हो रही है फिल्म ‘बाहुबली’ की, जिसको एस एस राजमौली ने इस फिल्म के लिए तगड़ी ब्याज दर से लोन लिया था और फिल्म को पूरा किया था. आपने अक्सर सुना होगा कि फिल्म बनाने के लिए मेकर्स अक्सर अपनी घर-जमीन या जेवर को बेच देते हैं. ऐसे कई उदाहारण भी है. एक्टर और निर्देशक मनोज कुमार ने फिल्म ‘क्रांति’ के लिए अपना बंगला-प्लॉट बेच दिया था और फिल्म जब रिलीज हुआ तो ब्लॉकबस्टर साबित हुई. एस एस राजमौली घर तो गिरवी नहीं रखा, लेकिन बैंक से फिल्म बनाने के लिए मोटी रकम ब्याज पर ली थी.
‘बाहुबली’ जैसी फिल्मों के लिए लिया गया था लोन
फिल्म में भल्लालदेव का किरदार निभाने वाले एक्टर राणा दग्गुबाती ने हाल ही में ये खुलासा किया. हाल ही में उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत में इस बात की खुलासा किया. उन्होंने कहा कि तीन-चार साल पहले तक फिल्मों के लिए पैसे या तो फिल्ममेकर्स घर या अपनी संपत्ति बेच कर बना पाते थे या बैंक में गिरवी रख लोन लेते थे. बैंक इसके लिए 24 से 28 प्रतिशत का ब्याज लेता था. उन्होंने बताया कि ‘बाहुबली’ जैसी फिल्मों के लिए भी उस समय ब्याज पर 300 से 400 करोड़ रुपए लोन के तौर पर लिया गया.
24 प्रतिशत दर पर लिया था लोन
राणा दग्गुबाती ने आगे अपनी बात रखते हुए आगे कहा, फिल्म ‘बाहुबली 1 के लिए मेकर्स ने 180 करोड़ रुपये का लोन लिया था. इसकी ब्याज दर 24 प्रतिशत थी. तेलुगू में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इस फिल्म पर दोगुना पैसा खर्च किया गया था. ब्याज पर लिए पैसों से ही मेकर्स ने फिल्म के दूसरे पार्ट के कुछ हिस्से को भी शूट कर लिया था.’
बाहुबली ने कितना कमाया
आपको बता दें कि एस एस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म बाहुबली ने साल 2015 में बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी. पहले पार्ट ने जहां 600 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं, इसके दूसरे पार्ट ने करीब 500 रुपये का कलेक्शन किया था.