मुंबई: सारा अली खान और विक्की कौशल की हालिया रिलीज फिल्म जरा हटके जरा बचके को लेकर काफी बज बना हुआ है. ये फिल्म लोगों को पसंद आ रही है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी कर रही है. फिल्म को मिल रही सफलता के बीच सारा और विक्की दोनों दर्शन करने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे.
दर्शन करने के दौरान की तस्वीर सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें दोनों गणपति बप्पा के दरबार में नजर आ रहे हैं. दोनों ने माथा पर टीका लगा रखा है और कांधे पर गमछा ओढ़ रखा है और हाथ जोड़े हुए नजर आ रहे हैं.
फोटो को शेयर करते हुए सारा ने लिखा, “गणपति बप्पा मोरया. सबकुछ के लिए शुक्रिया. शुभ मंगल” आपको बता दें कि सिद्धिविनायक मुंबई का एक बेहद ही प्रसिद्ध मंदिर है, जहां अक्सर बॉलीवुड सितारे दर्शन करने के लिए जाते रहते हैं.
महाकाल मंदिर जाने पर ट्रोल हुई थीं सारा
बता दें, फिल्म के प्रमोशन के बीच सारा अली खान कुछ समय पहले उज्जैन के महाकाल मंदिर भी गई थीं. हालांकि वहां जाने पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था, जिसपर एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था और कहा था वो उसी शिद्दत से अजमेर शरीफ जाएंगी, जैसे बंगला साहब और महाकाल. उन्होंने ये भी कहा था कि ट्रोल करने वाले उन्हें ट्रोल कर सकते हैं, उन्हें कोई दिक्कत नहीं है, वो जाती रहेंगी. सारा फिल्म रिलीज से पहले अजमेर शरीफ भी गई थीं.
फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बहरहाल, अगर बात की जाए जरा हटके जरा बचके की तो ये फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. पहले दिन इस फिल्म ने 5.49 करोड़ की कमाई की थी और शनिवार-रविवार को कलेक्शन में काफी इजाफा देखने को मिला. फिल्म ने चार दिनों में अपने नाम 26.73 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. बता दें, पहली बार सारा और विक्की की जोड़ी परदे पर दिखी है और फैंस इस जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं.