टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में भयंकर ट्विस्ट आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही शो में बड़ा लीप आने वाले हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा सामान की खरीदारी करने के लिए बाजार जाती है, जहां उसकी मुलाकात अनुज से होती है। दोनों एक ही बाजार में शॉपिंग के लिए आए होते हैं। अनुपमा सवाल करती है कि जो बात अधूरी रह गई थी, वो पूरी कर दीजिए। अनुज को माया का ख्याल परेशान करने लगता है। वो नहीं बताता और अनुपमा को शाह हाउस छोड़ने की बात करता है लेकिन अनुपमा जाने से मना कर देती है।
अनुज -अनुपमा के बीच आएगा वनराज
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि सभी लोग शाह हाउस में संगीत की तैयारियों में लगे हैं। तभी डिंपल वहां आ जाती है और बा डिंपी को देखकर भड़क जाती है। वो कहती है कि फंक्शन शाम को है, इस वक्त क्या करने आई हैं। डिंपी पार्लर का बहाना बनाती है और कहती है कि आप सब लोग ये काम क्यों कर रहे हैं। अनुज सर से कह देते, वो सब देख लेते। शाम तक तो आप लोग थक जाएंगे। बा कहती है कि ये शाह हाउस है, कपाड़िया मेंशन नहीं। दूसरा अनुज तेरा सगा पिता नहीं है, तो यहां इतनी धौंस मत दिखा और तीसरा ये सब हम अपनी खुशी से करते हैं। डिंपी बा से बदसलूकी करती है कि इसमें बम की तरह फटने की क्या बात है। तभी समर आ जाता है और सभी लोग अपनी बात बदल देते हैं। डिंपी समर से कहती है कि मैं हर चीज बर्दाश्त कर सकती हूं लेकिन छोड़ने वाली बात नहीं लेकिन समर कहता है कि शादी में अभी समय है और मैं अपने परिवार से बहुत प्यार करता हूं। डिंपी चुप रहती है और मन ही मन सोचती है कि शादी की बाद वहीं इस घर को अपने तरीके से चलाएगी।
घर छोड़ेगी किंजल
उधर अनुज हिम्मत करके अनुपमा को उस दिन की घटना के बारे में बताने वाला होता है लेकिन तभी मौके पर वनराज पहुंच जाता है और दोनों की बात को बीच में ही टोक देता है। वो बिना देर किए अनुपमा को अपने साथ ले आता है। अब अनुपमा के मन में सवाल है कि वो क्या बात है, जिसे बताने लिए अनुज को हिम्मत करनी पड़ रही है। उधर तोशू किंजल के साथ दोबारा रिश्ता शुरू करने की बात पर जोर देता है लेकिन किंजल मना कर देती है। तोशू गुस्सा करता है कि तुम चाहती क्या हो। किंजल कहती है कि वो सिर्फ समर की शादी तक रूकी है, वो यहां से चली जाएगी। जिसके बाद फंक्शन में माया अनुज के नाम की मेंहदी लगाने की बाद करती है। आने वाले एपिसोड में काव्या उल्टी करेगी और अनुपमा को बताएगी की वो मां बनने वाली है।