अलवर। राजस्थान के अलवर में तिलक लगाकर स्कूल जाने पर उसकी पिटाई करने का आरोप कुछ मुस्लिम छात्रों पर लगा है। आरोप ये भी है कि शुभम नाम के इस हिंदू छात्र को मुस्लिम छात्रों के घरवालों ने भी पीटा। छात्र ने घटना की रामगढ़ थाने की पुलिस से शिकायत की है। उसके घरवालों का आरोप है कि पुलिस मामले को दबाना चाह रही है। घटना के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिसबल तैनात किया गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस मामले को लेकर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर सवाल उठाए हैं। उनके मुताबिक आरोपी छात्र चौमा गांव के सरकारी स्कूल के हैं। आरोपी छात्रों के नाम यूसुफ खान, वारिस खान, अब्बास, गुल्लू और उनके साथी हैं।
पुलिस का कहना है कि छात्र को पीटे जाने की सूचना मिली है। इसकी जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक शुभम 25 जुलाई को तिलक लगाकर स्कूल गया था। जहां मुस्लिम छात्रों ने इसका विरोध किया। फिर पिटाई की। बताया जा रहा है कि घटना के अगले दिन और भी हिंदू छात्र तिलक लगाकर स्कूल पहुंचे। मामले ने जब तूल पकड़ा, तो प्रिंसिपल ने दोनों पक्षों के छात्रों को बुलाकर मामले को सुलझाने के लिए समझाया। फिर 27 जुलाई को शुभम से एक छात्र तिलक को लेकर बहस करने लगा। इस दौरान उसके साथी भी आ गए। जब शुभम प्रिंसिपल के कमरे में जाने लगा, तो उसे घेर लिया गया और तिलक मिटाने के बाद पीटा गया।
Red Diary of Congress’ Appeasement politics
What is going on in Rajasthan? 6 from one community beat up a student in a government school for putting Tilak!
युसुफ खान, वारिस खांन, अब्बास, गुल्लू सहित 6 लोगों ने गांव चौमा के राजकीय स्कूल में तिलक लगाने पर शुभम को पीटा !… pic.twitter.com/4tE1KN9rVF
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) July 29, 2023