हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, असम सहित भारत के अधिकतर हिस्सों में मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहने का अनुमान जताया है। उत्तराखंड के सात पर्वतीय जिलों में आज भारी बारिश की संभावना है। वहीं, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ बगावत करने वाले वैगनर समूह के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन ने बेलारूस में शरण ली है। बेलारूसी राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने प्रिगोझिन के शरण लेने की पुष्टि की है। संसद के आगामी मानसून सत्र को लेकर आज संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीपीए) की बैठक होगी। इसमें सत्र की तारीखों को लेकर चर्चा होगी। वही हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, असम सहित भारत के अधिकतर हिस्सों में मंगलवार को भी मानसून सक्रिय रहा। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहने का अनुमान जताया है। वहीं उत्तराखंड में भी भारी बारिश का दौर जारी रहा। राज्य के सात पर्वतीय जिलों में बुधवार को भारी बारिश की संभावना है।
Gaurav Sati
Editor