नई दिल्ली: लगातार दूसरे सप्ताह भारत में कोविड -19 मामलों में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है, हालांकि संख्या के लिहाज से यह बहुत कम रही. इसलिए फिलहाल चिंता की बात नजर नहीं आ रही. रविवार को समाप्त सप्ताह में, देश में कोरोना वायरस के कुल 1,526 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले सप्ताह (25 दिसंबर) के 1,219 के मुकाबले 25% अधिक है.
इस बीच, मार्च 2020 के बाद पहली बार, इस सप्ताह (26 दिसंबर-1 जनवरी) के दौरान कोविड से होने वाली मौतों की संख्या घटकर छह पर आ गई. 16 से 22 मार्च, 2020 में शून्य मौतों के बाद से यह सबसे कम साप्ताहिक आंकड़ा है, जबकि पिछले से पिछले सप्ताह (19-25 दिसंबर) में कोरोना संक्रमण से 16 मौतें दर्ज की गई थीं.
कई राज्यों में कोरोना के मामलों में इजाफा
कर्नाटक में कोविड मालों में इजाफे स्पाइक के संकेत थे, जहां संक्रमण के नए मामले पिछले सप्ताह के 116 से बढ़कर 276 हो गए है. देश में कहीं भी कोरोन के तेज वृद्धि की सूचना नहीं मिली, हालांकि कुछ राज्यों में मामूली बढ़ोतरी हुई है. केरल में पिछले सप्ताह 416 मामले थे, जो इस बार बढ़कर 467 पर पहुंच गया. देश के दूसरे राज्यों के मुकाबले केरल में सबसे अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. तमिलनाडु में भी वृद्धि दर्ज की गई, जो पिछले सप्ताह के 47 से बढ़कर 86 हो गई.
संक्रमण की दैनिक दर 0.09 प्रतिशत
दूसरी ओर, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 134 नए मामले आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,582 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को सुबह आठ बजे तक अपडेट आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4.46 करोड़ (4,46,78,956) दर्ज की गई. संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 5,30,707 है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.09 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.13 प्रतिशत दर्ज की गई.
कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 98% से अधिक
उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या में 88 मामलों की कमी दर्ज की गई है. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,45,667 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.11 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.