नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत भाषण के साथ आज जी20 शिखर सम्मेलन की शुरूआत हो गई। भारत जी20 के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। इसके बाद ब्राजील यह जिम्मेदारी संभालेगा। पीएम मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए देश का नाम लेते समय ‘भारत’ शब्द का इस्तेमाल किया। प्रगति मैदान के भारत मंडपम में जी20 शिखर सम्मेलन के उद्घाटन भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे रखी प्लेट पर भारत लिखा था। इन दिनों देश में चल रहे इंडिया बनाम भारत विवाद को इससे हवा मिली है और कयास लगाए जा रहे हैं कि इंडिया का नाम बदलकर भारत किया जा सकता है। वहीं बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इसे लेकर सोशल मीडिया साइट (ट्विटर) पर प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने लिखा कि उम्मीद और विश्वास का नया नाम ‘भारत’।
Gaurav Sati
Editor