नई दिल्ली। जी20 समिट आज खत्म होगा। कई विदेशी मेहमान और अलग-अलल देशों के प्रमुख अब अपने मुल्क लौटने लगे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी वियतनाम के लिए निकल गए हैं। लेकिन कल कुछ ऐसा हुआ कि सुरक्षा में तैनात सभी बड़े अधिकारी चौंक गए गए। यह मामला अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के काफिले की एक गाड़ी से जुड़ा है, जिसके ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया था। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा को लेकर सख्त इंतेजाम किए गए थे। उनके साथ कई अमेरिकी गाड़ियां भारत लाई गई थीं। भारत सरकार ने भी कई गाड़ियां उनके काफिले में शामिल की थी। एक ऐसी ही गाड़ी अर्टिगा थी। जिसका ड्राइवर कुछ निजी ग्राहकों को लेकर ताज मान सिंह होटल पहुंच गया। जबकि उसे बाइडन के काफिले के लिए शामिल किया गया था। इस कार पर सुरक्षा से जुड़े तमाम स्टीकर लगे हुए थे। पहचान कर सुरक्षा गार्ड्स ने उसे रोका और पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मामले की जांच की और मामला निजी सवारी से जुड़ा निकला,बाद में ड्राइवर को छोड़ दिया गया।
Gaurav Sati
Editor