नई दिल्ली. भारतीय नौसेना ने बुधवार को चीनी नौसेना (Chinese Navy) के एक अनुरोध पर हिंद महासागर (Indian Ocean) में डूबे एक चीनी मछली पकड़ने वाले जहाज की खोज में सहायता की. जहाज में कथित तौर पर 39 लोग सवार थे, जिनमें 17 चीनी चालक दल के सदस्य, 17 इंडोनेशियाई और पांच फिलिपिनो शामिल थे. हिंद महासागर के मध्य क्षेत्र में मंगलवार से डूबे जहाज Lu Peng Yuan Yu 028 को बचाने के लिए चीन ने भारत सहित कई देशों से मदद मांगी थी.
गुरुवार को एक बयान में, भारतीय नौसेना ने कहा कि उसने डूबते चीनी मछली पकड़ने वाले जहाज को बचाने के लिए दक्षिणी हिंद महासागर क्षेत्र में अपनी “एयर एमआर एसेट्स” को तैनात किया है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत नौसेना ने P-8i विमान को भी तैनात किया जो ख़राब मौसम के बावजूद उड़ान भर रहा है. भारतीय नौसेना के प्रवक्ता के अनुसार P8I विमान ने प्रतिकूल मौसम के बावजूद कई और व्यापक खोज की है और संभावित रूप से डूबे हुए जहाज से संबंधित कई वस्तुओं का पता लगाया है. तत्काल प्रतिक्रिया के रूप में, SAR उपकरण को PLA (N) जहाजों के अनुरोध पर भारतीय विमान द्वारा घटनास्थल पर तैनात किया गया था.
वहीं चीन के सरकारी मीडिया ने बताया कि लापता चालक दल के सदस्यों की तलाश में गुरुवार को दो शव मिले. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लू पेंग युआन यू 028 के डूबने के बाद चल रहे तलाशी अभियान में दो पीड़ितों के अवशेष मिले हैं. हालांकि गुरुवार को मिले दोनों शवों की नागरिकता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. बता दें कि यह जहाज इंडियन ओसियन रीजन में 900 नॉटिकल मील साउथ में डूबा है.