नई दिल्ली. भारत की ख़ुफ़िया एजेंसी एनआईए (NIA) के हाल ही में दर्ज एक एफआईआर से सनसनी मच गई है. दरअसल, जांच एजेंसी ने अपने एफआईआर (NIA FIR) में बताया है कि आईएसआईएस (ISIS) के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) भारत के युवकों को धर्म के नाम पर कट्टरता फ़ैलाने की साजिश रच रहा था. टीटीपी (TTP) अपने नापाक मंसूबे को सफल बनाने के लिए उसने प्रमुख आतंकी संगठन अलकायदा (Al Qaeda) से भी हाथ मिला लिया है. एनआईए ने अपने चार्ज शीट में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के भारत में खतरनाक मंसूबों का जिक्र किया है.
जांच एजेंसी ने अपने एफआईआर (FIR) में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और अल कायदा के गठजोड़ से भारत के नुकसान/ खतरे का जिक्र किया है. दरअसल, कर्नाटक के एक मामले की जांच करते हुए, एनआईए ने अप्रैल महीने में दर्ज अपने एफआईआर में भारत में अशांति फ़ैलाने के लिए अलकायदा (Al Qaeda) और तहरीक-ए-तालिबान (TTP) के गठजोड़ का चर्चा किया है. उन्होंने बताया कि ये आतंकी संगठन कर्नाटक के युवकों में कट्टरता फैलाकर भारत में आतंकवाद की नींव रखना चाह रहे हैं. आतंकी संगठन बाकयदा एक टेलीग्राम ग्रुप (Telegram Group) बना रखा है, जिनमें उनकी बातों से प्रभावित होने वाले युवकों युवकों को शमिल किया जाता था.
भ्रामक वीडियो से युवकों में फैला रहे हैं नफरत
अभी हाल में दो लोगों की गिरफ़्तारी के बाद बाद गृहमंत्रालय हरकत में आई थी. मंत्रालय ने एनआईए को आदेश जारी कर मामले की विस्तृत जांच कर एफआईआर दर्ज करने को कहा था. जांच में खुलासा हुआ कि टीटीपी और अल कायदा गठजोड़ किये हैं. ये पहली बार है कि आईएसआईएस (ISIS)और अलकायदा (Al Qaeda)के अलावा तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान भी भारत में अपना पांव फैला रहा है.