रिपोर्टर सुनील सोनकर- 7.12.2022
मसूरी। मसूरी में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष करण सिंह माहरा ने पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए डीजीपी को दोषी मानते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की है उन्होंने कहा की अंकिता भंडारी के साथ कई ऐसे अपराध प्रदेश में हुए जिनका खुलासा आज तक नहीं हो पाया यह सब बीजेपी की विफलता है जिसके आधार पर डीजीपी को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि डीजीपी के द्वारा अपराधियों के साथ आंदोलनकारियों को भी जोड़ दिया है आंदोलनकारियों द्वारा अपनी मांगों का लेकर किये जा रहे आंदोलन को लेकर उन्होंने पुलिस को सख्ती से निपटने के लिए निर्देश दिए हैं उन्होने कहा कि डीजीपी द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धमकी दी जा रही है उन्होने कहा कि लोकतंत्र में जुलूस निकालना अपनी बात करना और लोगों को समझाना अधिकार है और अगर इसे रोकने की कोशिश की जाएगी तो उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा उन्होंने कहा कि डीजीपी हिटलर नहीं है और पुलिस की लाठी का जवाबकांग्रेस कार्यकर्ता गुलाब से देंगा उन्होंने डीजीपी को नकारा और नाकामयाब बताते हुए कहा कि प्रदेष में कानून व्यवस्था को चौपट करने में डीजीपी का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि हाल में नेशनल क्राइम ब्यूरो की जो रिपोर्ट आई है उससे साफ है कि 2021 की की रिपोर्ट से स्पष्ट हुई है 3431 महिला उत्पीड़न के केस उत्तराखंड की एक महिला के साथ रेप की घटना हो रही है उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस उत्तराखंड में आकर आतंकवादी को पकड़ती है परंतु उत्तराखंड पुलिस को पता ही नहीं चलता है उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी के हत्याकांड में पुलिस द्वारा सबूत मिटाए गए हैं क्योंकि अंकिता भंडारी मं लिप्त वीआईपी को बचाया जाना है।
कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा उसके नाम से ही पता लगता है कि भारत को जोड़ने का काम कांग्रेस कर रही है और यह नारा है कि जब-जब गांधी चलता है तो देश का दुश्मन हिलता है । कांग्रेस का नारा है नफरत छोड़ो भारत जोड़ो का नारा है क्योंकि भाजपा की केंद्र में और राज्य में सरकार है उनका ध्यान मात्र वोटों का ध्रुवीकरण पर है कभी मुसलमान की बात कर रहे हैं कभी मंदिर मस्जिद की बात कर रहे हैं कभी मजार और मंदिरों की बात कर रहे हैं जबरन धर्मांतरण कानून लाया जा रहा है परंतु अंकिता भंडारी पिंकी आदि के बारे में कोई बात नहीं की जा रही है। बेरोजगारों की बात नहीं की जा रही है प्रदेश में अनेक भर्तियों में घोटाले हुए हैं उसकी बात यह लोग नहीं कर रहे हैं वही सरकार के खिलाफ जो माहौल बन रहा है उसका जवाब भारत जोडों यात्रा के माध्यम से दी जा रही है।
उत्तराखड कांग्रेस प्रदेष अध्यक्ष करण माहरा ने मसूरी में आयोजित तीन दिवसीय चिंतन शिविर पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि खुद मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव ने माना है कि प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी सही तरीके से काम नहीं कर रही है तेरी मेरी फाइल में जनता को परेशान किया जा रहा है उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के बात कोई ब्यूरोक्रेट सुनने को तैयार नहीं है। उन्होने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है खुद भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री ने इस बात को स्पष्ट करा है उन्होने कहा कि अगर मुख्यमंत्री डीजीपी को हटाने की कार्रवाई करते तो शायद ब्यूरोक्रेसी और अधिकारियों में इसका फर्क पड़ता है परंतु मुख्यमंत्री को भी प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था से कुछ लेना देना नही है।
उत्तराखड कांग्रेस प्रदेष अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है सभी लोग अपने अपने स्तर से कांग्रेस को मजबूत करने का काम कर रहे हैं और हाल में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह द्वारा निकाली गई रैली की भी उन्होंने सराहना की कहां की करण माहरा अपने स्तर से काम कर रहे हैं और संगठन को किस तरीके से मजबूत किया जाए इसको लेकर लगातार विचार विमर्श किया जा रहा है वही संगठन में कई ऐसे कार्यकर्ता हैं जो काम नहीं कर रहे हैं उनको बाहर करने का काम कर रहा है जिससे कि कांग्रेस को नई ऊर्जा के साथ प्रदेश में खड़ा करा जा सके और आगामी चुनाव के लिए तैयार किया जा सके उन्होंने कहा कि कांग्रेस में डेथ कार्यकर्ताओं की जगह नहीं है।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस प्रदेश में कैडर बेस पार्टी होगी।