नई दिल्ली। महिला पहलवानों ने एक बार फिर से भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महिला पहलवानों ने स्पष्ट कर दिया है कि डब्लएफआई प्रमुख के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा , जब तक कि उनकी गिरफ्तारी नहीं हो जाती है। इस संदर्भ में आज महिला पहलवानों ने प्रेस कांफ्रेंस भी किया। आइए, आपको बताते हैं कि प्रेस कांफ्रेंस में क्या कुछ कहा गया है।
महिला पहलवानों ने कहा कि अभी तक पुलिस ने मामले में बृजभूषण शऱण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज नहीं की है। हालांकि, उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की जा चुकी है, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई। बीते दिनों इस संदर्भ में कनॉट पुलिस स्टेशन को पत्र भी लिखा गया था, लेकिन अभा तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। जिस पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भी जारी कर जवाब मांग है कि आखिर अभी तक मामले में एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की गई है?
#WATCH | Delhi: Wrestlers Vinesh Phogat and Sakshi Malik break down while interacting with the media as they protest against WFI chief Brij Bhushan Singh pic.twitter.com/OVsWDp2YuA
— ANI (@ANI) April 23, 2023
मीडिया के सवाल का जवाब देने के क्रम में महिला पहलवानों ने कहा कि लोग अब हमें शक की निगाहों से देखने लगे हैं। लोगों को लगता है कि हमारी शिकायत झूठी थी, इसलिए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। यह महिला पहलवानों की आस्मिता का सवाल है। उनकी सुरक्षा का सवाल है। यह बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है। बता दें कि बीते दिनों खेल मंत्रालय की अनुशंसा पर मामले की जांच के लिए दो समिति का भी गठन किया गया था, जिसे यह जिम्मेदारी दी गई थी कि वो मामले की जांच कर रिपोर्ट केंद्र सरकार को प्रेषित करें, लेकिन अभी तक इस संदर्भ में कोई भी जांच नहीं की गई।
वहीं, पहलवान बजरंग पुनिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान दो टूक कह दिया है कि जब तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है, तब तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि जब तक बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तब तक पहलवानों का यह धरना जारी रहेगा। हम चाहते हैं कि मामले की सीबीआई जांच हो, ताकि सच्चाई सामने आ सकें। इसके अलावा विनेश फोगाट ने कहा कि यह आरोप देश के सर्वश्रेष्ठ महिला पहलवानों पर लगाए गए हैं। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कहने के लिए मामले की जांच के लिए तीन-तीन समितियों का गठन किया जा चुका है, लेकिन इसका कोई परिणाम नहीं निकला है। हम फोन करते हैं, तो कोई हमारा फोन उठाने के लिए तैयार नहीं होता है। जिस तरह का व्यवहार हमारे साथ किया जा रहा है, वह निंदनीय है।
उन्होंने आगे कहा कि मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। वहीं, खिलाड़ियों ने यह भी कहा कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। उधर, यह पूछे जाने पर कि क्या मामले में आरोपी को कोई राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, तो इस पर महिला पहलवानों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह बीजेपी का नेता व सांसद है, जिसे लेकर बीते दिनों कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल बीजेपी पर हमलावर भी हो गई थी।