नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान एक महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार को दिल्ली में पुलिस ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के खिलाफ कठोर कदम अपनाते हुए उनके तंबुओं को उखाड़ फेंका है, जिसके जवाब में राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि ‘राज्याभिषेक पूरा हुआ – ‘अहंकारी राजा’ सड़कों पर कुचल रहा जनता की आवाज़!’
राज्याभिषेक पूरा हुआ – 'अहंकारी राजा' सड़कों पर कुचल रहा जनता की आवाज़! pic.twitter.com/9hbEoKZeZs
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 28, 2023
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘खिलाड़ियों की छाती पर लगे मेडल हमारे देश की शान होते हैं. उन मेडलों से, खिलाड़ियों की मेहनत से देश का मान बढ़ता है. भाजपा सरकार का अहंकार इतना बढ़ गया है कि सरकार हमारी महिला खिलाड़ियों की आवाजों को निर्ममता के साथ बूटों तले रौंद रही है.’’
खिलाड़ियों की छाती पर लगे मेडल हमारे देश की शान होते हैं। उन मेडलों से, खिलाड़ियों की मेहनत से देश का मान बढ़ता है।
भाजपा सरकार का अहंकार इतना बढ़ गया है कि सरकार हमारी महिला खिलाड़ियों की आवाजों को निर्ममता के साथ बूटों तले रौंद रही है।
ये एकदम गलत है। पूरा देश सरकार के… pic.twitter.com/xjreCELXRN
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 28, 2023
23 अप्रैल से जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने नए संसद की तरफ शांतिपूर्ण मार्च करने का ऐलान किया था. तकरीबन 11 बजकर 30 मिनट पर सारे पहलवान जंतर मंतर से निकले लेकिन दिल्ली पुलिस ने पहले ही बैरिकेडिंग कर रखी थी. कानून और व्यवस्था के उल्लंघन के लिए पहलवानों को हिरासत में ले लिया गया. पहलवानों को जबरदस्ती बसों में बैठाकर अज्ञात स्थान पर रवाना कर दिया गया. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन स्थल से पहलवानों के चारपाई, गद्दे, कूलर, पंखे और तिरपाल को भी हटा दिया.मल्लिकार्जुन खड़गे का पहलवानों के समर्थन में ट्वीट
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहलवानों पर हुई कार्रवाई पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- ‘नई संसद के उद्घाटन का हक़ राष्ट्रपति जी से छीना, सड़कों पर महिला खिलाड़ियों को तानाशाही बल से पीटा! BJP-RSS के सत्ताधीशों के 3 झूठ अब देश के सामने बे-पर्दा हैं.1. लोकतंत्र, 2. राष्ट्रवाद, 3. बेटी बचाओ….याद रहे मोदी जी,’