दिल्ली: एप्पल के सीईओ टिम कुक ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने भारतीय पीएम की काफी तारीफ की। उन्होंने गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने पीएम मोदी के साथ प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारतीय दृष्टिकोण पर सकारात्म प्रभाव की प्रशंसा की। उन्होंने भारत में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई।
टिम कुक ने किया पीएम मोदी का धन्यवाद
टिम कुक ने कहा, ”गर्मजोशी से स्वागत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद। भविष्य के लिए प्रौद्योगिकी द्वारा डाले जा सकने वाले सकारात्मक प्रभाव के आपके दृष्टिकोण से सहमत हैं। शिक्षा और डेवलपर्स से लेकर विनिर्माण और पर्यावरण तक, हम देश भर में विकास और निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
An absolute delight to meet you, @tim_cook! Glad to exchange views on diverse topics and highlight the tech-powered transformations taking place in India. https://t.co/hetLIjEQEU
— Narendra Modi (@narendramodi) April 19, 2023
पीएम मोदी ने कुक का जताया आभार
टिम कुक से मुलाकात करने के बाद, पीएम मोदी ने उनका आभार जताया। पीएम मोदी ने कहा कि आपसे (टिम कुक) मिलकर परम आनंद की अनुभूति हुई। पीएम मोदी ने कहा, ”आपसे मिलकर परम आनंद की अनुभूति हो रही है। विभिन्न विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान करने और भारत में हो रहे तकनीक-संचालित परिवर्तनों को दिखानें में प्रसन्नता हो रही है।”
टिम कुक ने अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात
इसके साथ ही, टिम कुक ने रेलवे, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, “टिम कुक के साथ मुलाकात की। भारत में विनिर्माण, इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात, ऐप अर्थव्यवस्था, कौशल, स्थिरता और विशेष रूप से महिलाओं के लिए रोजगार सृजन में एप्पल की भूमिका को बढ़ाने पर चर्चा की।”
Apple CEO Tim Cook met with Railways, Communications, Electronics & Information Technology Minister Ashwini Vaishnaw.
"Met with Tim Cook, CEO, Apple. Discussed deepening Apple’s engagement in India across manufacturing, electronics exports, app economy, skilling, sustainability… pic.twitter.com/AT43YKC5UZ
— ANI (@ANI) April 19, 2023
गुरुवार को दिल्ली में एप्पल स्टोर का उद्घाटन
बता दें कि एप्पल के सीईओ टिम कुक इस समय भारत में एप्पल स्टोर का उद्घाटन करने आए हुए हैं। टिम कुक मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में पहले एपल का उद्घाटन कुक कर चुके हैं, जबकि दिल्ली के साकेत में गुरुवार को एप्पल स्टोर का उद्घाटन करेंगे।
कुक ने दिल्ली पहुंचने पर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने दिल्ली के लोधी आर्ट डिस्ट्रिक्ट को शानदार पब्लिक प्लेस बताया। साथ ही भारतीय कल्चर को काफी प्रभावशाली दिखने के लिए एसटी+आर्ट फाउंडेशन और कलाकारों बधाइयां दीं। इसके अलावा यह दिखाने के लिए दत्ताराज नाइक का धन्यवाद किया कि कैसे वे इन चित्रों को iPad पर डिजाइन करते हैं।