पटना: सोमवार दोपहर को उपेंद्र कुशवाहा के जदयू की सदस्यता से इस्तीफे और नई पार्टी की घोषणा के बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। ललन सिंह का यह बयान महागठबंधन के समीकरण बिगाड़ सकता है। दरअसल, सीएम नीतीश कुमार कई बार अपने बयान में तेजस्वी यादव को 2025 में सीएम पद का उम्मीदवार बता चुके हैं।
ललन सिंह पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे कि एक पत्रकार ने उनसे 2025 में सीएम पद की उम्मीदवारी के बारे में पूछा तो उन्होंने साफ कह दिया कि अभी किसी का नाम तय नहीं है, तब का तब देखा जाएगा। अभी 2024 आने वाला है, उसकी बात कीजिए। इसके पहले उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा के इस्तीफे और नई पार्टी की घोषणा पर कहा कि वे पहले भी ऐसा कर चुके हैं, इसका जदयू पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।