नई दिल्ली. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली की आबकारी नीति बनाने में कथित अनियमितताओं से जुड़े मामले में लगभग 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, ‘स्पा मसाज पार्टी के कट्टर बईमान MoneyShh गिरफ्तार… सत्येंद्र जैन भ्रष्ट श्री… मनीष सिसोदिया भ्रष्ट भूषण… अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट रत्न.’
मनीष सिसोदिया ने आबकारी नीति मामले में सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर ही अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई थी और साथ ही कहा था कि वह जांच एजेंसी के साथ पूरी तरह से सहयोग करेंगे.
सिसोदिया ने सीबीआई हेडक्वार्टर जाने से पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि दी थी. इस दौरान पत्रकारों से उन्होंने कहा था, ‘मैं कई बार जेल जा सकता हूं और मैं डरता नहीं हूं. जब मैंने एक पत्रकार के रूप में अपनी नौकरी छोड़ दी थी, तो मेरी पत्नी ने मेरा साथ दिया और आज भी, मेरा परिवार मेरे साथ खड़ा है/ अगर मुझे गिरफ्तार किया जाता है तो मेरे कार्यकर्ता मेरे परिवार की देखभाल करेंगे.’
इससे पहले सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘आज फिर सीबीआई जा रहा हूं, सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा. लाखों बच्चों का प्यार व करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद साथ है. कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज है.’
बता दें कि मनीष सिसोदिया दिल्ली के शिक्षा मंत्री और वित्त मंत्री भी हैं. उन्हें सीबीआई ने पिछले रविवार को ही पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने बजट संबंधी कामकाज का हवाला देते हुए पेश होने के लिए समय मांगा था, जिसके बाद, सीबीआई ने उन्हें 26 फरवरी को उपस्थित होने के लिए कहा था.