नई दिल्ली. पाकिस्तान में आजकल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब चर्चा हो रही है. तंगहाली से जूझ रहे पाकिस्तान में पीएम नरेंद्र मोदी के एक वायरल वीडियो ने सियासी घमासान मचा रखा है. इस वीडियो में नरेंद्र मोदी कह रहे हैं, ‘भाइयों-बहनों, हमने पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी. उसे कटोरा लेकर दुनिया भर में घूमने के लिए हमने मजबूर कर दिया है.’ इस वीडियो को शेयर करते हुए विपक्षी नेता शहबाज सरकार पर हमलावर हैं, और इसे उनकी नाकामी बता रहे हैं.
पाकिस्तान के सांसद और इमरान खान की पार्टी के नेता आजम खान स्वाति ने पीएम नरेंद्र मोदी का वीडियो को ट्वीट किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा- ‘देखिए भारत के प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान के बारे में क्या कह रहे हैं. अगर थोड़ी भी इज्जत नहीं बची है तो कोई बात नहीं. पाकिस्तान को बचाने का एक ही उपाय इमरान खान को वापस लाना है.’
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस वीडियो पर भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित ने अपने वीडियो ब्लॉग में कहा- ‘प्रधानमंत्री मोदी अपने वीडियो क्लिप में कह रहे हैं कि उन्होंने पाकिस्तान को कटोरा लेकर देश दर देश जाने पर मजबूर कर दिया है.
वीडियो ब्लॉग में उन्होंने लिखा- पीएम मोदी कह रहे हैं उन्होंने पाकिस्तान को इस मुकाम तक पहुंचा दिया है. ये तो अलग बात है कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान को इस हद तक पहंचाने में क्या किया, लेकिन इसके लिए हम ज्यादा कसूरवार हैं. पाकिस्तान के लोगों को दुख तो होता है. जब भी कोई प्राकृतिक आपदा आती है तो पाकिस्तान दूसरे देशों की तरफ देखने लगता है.’
"I compelled Pakistan to go around the globe with a begging bowl."
The funniest part, PTI sharing this to tell current govt, look what Modi is saying about you. While the clip is from April 2019 when Imran Khan was in govt. pic.twitter.com/dgbHqMorrl
— Naila Inayat (@nailainayat) January 15, 2023
पत्रकार ने वीडियो को पुराना बताकर ली पीटीआई पर चुटकी
इमरान खान की पार्टी के नेता पीएम मोदी के इस वीडियों को शेयर कर शहबाज शरीफ सरकार के समय पाकिस्तान की तंगहाली पर तंज कस रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान के एक पत्रकार नायला इनायत ने इस वीडियो को शेयर कर इसे 2019 का बताया है. उन्होंने लिखा- ‘पीटीआई वाले वीडियो को शेयर कर रहे हैं कि मोदी शहबाज शरीफ की सरकार को लेकर कह रहे हैं, लेकिन यह वीडियो 2019 का है और तब इमरान खान ही प्रधानमंत्री थे.’ वहीं इस वीडियो को पत्रकार इरशाद भाटी ने शेयर करते हुए लिखा ‘जब दुश्मन मजाक उड़ाए और आदर न दे तो जिंदा रहने से ज्यादा अच्छा मर जाना होता है.’