नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा को संबोधित करते हुए देश में नशे और ड्रग्स तस्करी पर लगाम कसने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी दी. वहीं इस दौरान वह तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय की ओर से लगातार हो रही टोका-टोकी पर नाराज़ होते दिखे. उन्होंने सौगत रॉय से कहा कि ‘आप शांत रहें और मेरा भाषण समाप्त होने के बाद ही बात करें.’
हालांकि इसके बाद भी वरिष्ठ टीएमसी सांसद बोलते रहे तो अमित शाह का गुस्सा और बढ़ गया. वह अपनी सीट पर ही बैठ गए और कहा कि पहले आप ही बोल लीजिए. गृह मंत्री इस टोका-टाकी से इस कदर नाराज हुए कि उन्होंने सौगत रॉय से कहा कि ‘इतने सीनियर सांसद होकर भी बीच में टोका-टाकी करना न आपकी उम्र के अच्छा है न आपकी वरिष्ठता के लिए अच्छा है. मैं बैठ जाता हूं आप भाषण करिये 10 मिनट तरह का व्यवहार आपकी उम्र और वरिष्ठता के लिहाज से भी ठीक नहीं है.’
वहीं लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने टीएमसी सांसद सौगत रॉय से शांत रहने की अपील की और गृहमंत्री से अपना वकत्व जारी रखने को कहा. इस पर सौगत रॉय ने भी अमित शाह से नाराज़ न होने को कहा तो माहौल थोड़ा हल्का हुआ और गृहमंत्री ने भी मुस्कुराते हुए कहा कि वह नाराज़ नहीं हो रहे बस समझा रहे हैं. गृहमंत्री शाह ने कहा कि कभी-कभी बड़ों को भी समझाने की जरूरत होती.
सविनय निवेदन in signature @AmitShah ji style 🔥 pic.twitter.com/2JFdgRhVbA
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) December 21, 2022
इसके बाद अमित शाह एक बार फिर सदन में खड़े हुए और अपना भाषण आगे बढ़ाया. इस दौरान अमित शाह ने कहा, ‘इस संवेदनशील मुद्दे को राजनीतिक रंग न दिया जाए. ये गंभीर समस्या है. हमारी नस्लों को बर्बाद करने की समस्या है. मोदी जी ने नशा मुक्त भारत का संकल्प देश के सामने रखा और गंभीरता पूर्वक इस देश में नशे के खिलाफ बहुत सारी कार्रवाई हुई है.