जयपुर. भारतीय रेलवे लगातार देश के बड़े शहरों के बीच वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Trains) का संचालन शुरू कर रहा है. इसी कड़ी में पश्चिम रेलवे इंदौर से जयपुर (Indore to Jaipur) के बीच वंदे भारत चलाने की योजना बना रहा है. हालांकि अभी तक तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं हो पाई है लेकिन इसकी योजना पाइपलाइन में है. नए साल में कभी भी इस ट्रेन की शुरुआत हो सकती है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने भी इस ट्रेन को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. वंदे भारत ट्रेन से दोनों शहरों के बीच सफर में लगने वाले समय की काफी बचत होगी.
पश्चिम रेलवे से मिल रही सूचना के मुताबिक नए साल में इंदौर से जयपुर के लिए वंदे भारत ट्रेन का ऐलान हो सकता है. हालांकि अभी तक इसकी कोई तारीख तय नहीं की गई और ना ही पश्चिम रेलवे इस पर कोई साफ जवाब दे रहा है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक वंदे भारत को लेकर तैयारियां जारी है. मुमकिन है कि जनवरी 2023 में इसकी घोषणा कर दी जाए. वर्तमान में जयपुर से इंदौर के बीच 4 ट्रेनें पहले से चल रही हैं.
वर्तमान में संचालित ट्रेनें इतना समय लेती है
जयपुर से इंदौर के बीच सुपरफास्ट ट्रेन 9 घंटे 25 मिनट का समय लेती है. सेमी हाई स्पीड ट्रेन 8 घंटे 50 मिनट में अपना सफर पूरा करती है. दूसरी ट्रेनें 10 घंटे 35 मिनट से लेकर 12 घंटे 30 मिनट तक का समय लेती है. इन सभी ट्रेनों के अनारक्षित और आरक्षित श्रेणी के किराए अलग अलग हैं. चूंकि वंदे भारत ट्रेनों का दौर शुरू हो चुका है और इसे देश के कई हिस्सों में चलाया भी जा रहा है. इसी कड़ी में अब इसे इंदौर और जयपुर के बीच भी चलाए जाने की योजना है.
गतिशक्ति योजना के तहत तैयार हो रहा है सॉलिड इंफ्रास्ट्रक्चर
रेलवे की गतिशक्ति योजना के तहत ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है जिस पर वंदे भारत ट्रेन दौड़ सके. गतिशक्ति के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे में बेहद तेजी से काम हो रहा है. पश्चिम रेलवे के तहत इंदौर से जयपुर वंदे भारत चलाई जानी है. वो इससे पहले उत्तर पश्चिम रेलवे के साथ इसे लेकर एक बैठक करेगा. उसमें समय सारणी से लेकर ट्रैक तय किया जाएगा. फिर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई जाएगी.
योजना को तेजी से आकार दिया जा रहा है
बहरहाल योजना को तेजी से आकार दिया जा रहा है लेकिन प्रतिक्रिया दोनों की रेलवे जोन नहीं दे रहे हैं. तारीख की घोषणा की जल्द उम्मीद जताई जा रही है. इंदौर और जयपुर के बीच वंदे भारत शुरू होने पर समय की बचत होगी. वर्तमान में चल रही ट्रेनों में जो सबसे तेज चलती है वह जयपुर से इंदौर का समय 8 घंटे 50 मिनट का लेती है. लेकिन वंदे भारत ट्रेन उससे भी कम समय लगभग 7 घंटे में इंदौर से जयपुर के बीच की दूरी तय कर लेगी.