गुजरात में बीजेपी एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है तो कांग्रेस अब तक की सबसे बुरी हार के मुहाने पर खड़ी है. वहीं, गुजरात में पहली बार दमखम के साथ चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से पांच सीटों पर उसके कैंडिडेट आगे चल रहे हैं. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने एक कागज की पर्ची पर लिखकर अपने तीन नेताओं की जीत का दावा किया था, जिसमें AAP के सीएम पद का चेहरा इसुदान गढ़वी और प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया और अल्पेश कथीरिया के नाम थे.
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान इसुदान गढ़वी, प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया और अल्पेश कथीरिया की जीत का दावा किया था. इसके लिए उन्होंने बकायदा एक बार फिर कागज पर तीनों ही नेताओं के नाम और उनकी सीट पर जीत के दावे को लिखकर दिया था. आम आदमी पार्टी के ये तीनो ही नेता चुनाव हारते हुए नजर आ रहे हैं.
खंभालिया सीट: इसुदान गढ़वी पीछे
देवभूमि द्वारिका की खंभालिया सीट पर आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री का चेहरे इसुदान गढ़वी उतरे थे, जिनकी जीत का दावा सीएम केजरीवाल ने किया था. इसी सीट पर बीजेपी के कैंडिडेट मुलुभाई बेरा को 77305 वोट मिले हैं तो आम आदमी पार्टी के इसुदान गढ़वी को 58467 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस के विक्रम माडम को 44526 को वोट मिले हैं. इस सीट पर बीजेपी कैंडिडेट 18838 वोटों से आम आदमी पार्टी से आगे है.