ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया ने रविवार को ही दिल्ली टेस्ट में जीत हासिल की है. दूसरा टेस्ट खत्म होने के कुछ देर बाद ही आखिरी दो मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. टीम इंडिया के स्क्वॉड में कोई बदलाव नहीं किया गया है, हालांकि दूसरे मैच में रिलीज़ हुए जयदेव उनादकट फिर टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में यही टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 की बढ़त को 4-0 की ऐतिहासिक जीत में बदलना चाहिए.
दूसरे टेस्ट के दौरान तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को स्क्वॉड से रिलीज़ किया गया था, क्योंकि वह रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेलने के लिए गए थे. अब जयदेव उनादकट की टीम सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है, ऐसे में उन्हें फिर से टीम इंडिया के साथ जोड़ लिया गया है. जयदेव उनादकट आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.
आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर , सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट
India’s ODI squad vs Australia
Rohit Sharma (C), S Gill, Virat Kohli, Shreyas Iyer, Suryakumar Yadav, KL Rahul, Ishan Kishan (wk), Hardik Pandya (VC), R Jadeja, Kuldeep Yadav, W Sundar, Y Chahal, Mohd Shami, Mohd Siraj, Umran Malik, Shardul Thakur, Axar Patel, Jaydev Unadkat
— BCCI (@BCCI) February 19, 2023
खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल को लेकर सस्पेंस बना हुआ था और मांग उठ रही थी कि उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप किया जाना चाहिए. हालांकि, टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स ने केएल राहुल पर भरोसा जताया है और वह टीम इंडिया का हिस्सा हैं. केएल राहुल लंबे वक्त से बुरी फॉर्म से जूझ रहे हैं और इस टेस्ट सीरीज में भी उनका यही हाल है.
बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज़
पहला टेस्ट- भारत पारी और 132 रनों से जीता
दूसरा टेस्ट- भारत 6 विकेट से जीता
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, इंदौर
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद