न्यूलैंड्स: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी20 विश्व कप का आज पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है। गुरुवार को केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान में ऑस्ट्रेलिया और भारत आमने-सामने होगे। यह मुकाबला बड़ा रोचक होने वाला है क्योकि, चोट की वजह से भारत के कई प्रमुख खिलाड़ियों के इस मैच में नहीं खेलने के संभावना है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया पूरी मजबूती के साथ फाइनल का टिकट हासिल करने उतरेगी।
बता दें कि पिछले टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में हराया था। भारत के पास आज उस हार का बदला लेने का सुनहरा अवसर है। जानकर हैरानी होगी कि भारत 2016 के बाद से टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली एकमात्र टीम है। भारत ने यह कमाल दो बार किया है। पहला 2020 और 2018 में, दोनों ही साल ग्रुप स्टेज के मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है। भारतीय महिला टीम आज उस रिकॉर्ड को भी और बेहतर करने की कोशिश करेगी।
ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के सात एडिशन में से पांच बार खिताब जीता है। भारतीय टीम केवल एक बार फाइनल में पहुंच सकी है। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को मजबूत ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल में जगह पक्की करने की उम्मीद होगी।