नई दिल्ली. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की अगुआई में बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने पहले न्यूजीलैंड को 108 रन पर समेटा. फिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार बल्लेबाजी करके टीम को 8 विकेट से बड़ी जीत दिला दी. इसी के साथ टीम इंडिया (Team India) ने साल 2023 की लगातार तीसरी सीरीज भी जीत ली है. दूसरा वनडे जीतकर सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इससे पहले भारत ने 2023 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज भी जीती है. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का घर में शानदार प्रदर्शन जारी है. उसने लगातार 7वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती. यह भारत में दोनों टीमों के बीच 7वीं सीरीज भी है. यानी टीम इंडिया ने कोई सीरीज नहीं गंवाई है. सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाना है. न्यूजीलैंड वनडे की नंबर-1 टीम है, लेकिन मौजूदा सीरीज में उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है.
रोहित शर्मा 50 गेंद पर 51 रन बनाकर आउट हुए. 7 चौके और 2 छक्के जड़े. उन्होंने गिल के साथ पहले विकेट के लिए 14.2 ओवर में 72 रन जोड़े. विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में कोई कमाल नहीं कर सके. 9 गेंद पर 11 रन बनाकए सेंटनर की गेंद पर स्टंप हुए. शुभमन गिल 53 गेंद पर 40 रन बनाकर आउट नहीं हुए. 6 चौका लगाया. ईशान किशन भी 9 गेंद पर 8 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने 109 रन के लक्ष्य को 20.1 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया. पहले मैच में गिल ने दोहरा शतक लगातार जीत दिलाने में अहम रोल निभाया था.
15 रन पर गिरे 5 विकेट
इससे पहले मोहम्मद शमी की अगुआई वाले तेज गेंदबाजी आक्रमण ने मुश्किल पिच पर न्यूजीलैंड को 108 रन पर समेट दिया. न्यूजीलैंड ने 11वें ओवर में 15 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे, जिससे शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट के जुनूनी दर्शकों को जल्दी मैच खत्म होने का डर लग रहा था. शमी (18 रन देकर 3 विकेट) और मोहम्मद सिराज (10 रन देकर एक विकेट) ने गेंदबाजों के मुफीद पिच पर अपनी बेहतरीन सीम गेंदबाजी से बल्लेबाजों के लिये रन जुटाना मुश्किल कर दिया. गेंद रूककर आ रही थी, जिससे बल्लेबाजों के लिये एक-एक रन जोड़ना कठिन था.
एलेन शून्य पर लौटे
सलामी बल्लेबाज फिल एलेन खाता भी नहीं खोल सके और शमी की फुल लेंथ गेंद को चूक गए, जो उनके स्टंप उखाड़ कर चली गई. फिर सिराज की गेंद तीसरे नंबर के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स का बल्ले का किनारा लेकर शुभमन गिल के हाथों में पहुंच गई. शमी और हार्दिक पंड्या (16 रन देकर 2 विकेट) के शानदार रिटर्न कैच ने फिर न्यूजीलैंड को और परेशानी में डाल दिया. शमी ने डेरिल मिचेल को अपनी ही गेंद पर आउट किया जो उनकी गेंद को फ्लिक करने की कोशिश कर रहे थे.
कॉनवे भी हुए फेल
वहीं हार्दिक का 10वें ओवर में डेवॉन कॉनवे का अपनी ही गेंद पर एक हाथ से कैच लपकना बेहतरीन रहा. शार्दुल ठाकुर (26 रन देकर एक विकेट) भी एक विकेट झटकने में सफल रहे जब उनकी गेंद टॉम लॉथम के बल्ले का किनारा लेकर शुभमन गिल के हाथों में चली गई. न्यूजीलैंड के कप्तान ने लूज शॉट खेला और गिल ने भी स्लिप में आसान कैच लपक लिया.
ब्रेसवेल नहीं खेल सके बड़ी पारी
न्यूजीलैंड की टीम मुश्किल में थी, लेकिन पिछले मैच के शतकवीर माइकल ब्रेसवेल (22 रन) क्रीज पर थे, तो उम्मीद बंधी हुई थी. उनके साथ उनके जितने ही खतरनाक ग्लेन फिलिप्स (36 रन) भी क्रीज पर थे. ब्रेसवेल ने शमी पर कवर पर चौका जड़कर इरादे जाहिर कर दिए. उन्होंने 19वें ओवर में लगातार चौके खाने के बाद शमी ने एक तेज बाउंसर फेंका और ब्रेसवेल इसे पुल करने की कोशिश में बल्ला छुआकर विकेटकीपर ईशान किशन को कैच दे बैठे.