फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार (18 दिसंबर) रात 8.30 बजे खेला जाएगा. अर्जेंटीना और फ्रांस इस महामुकाबले में आमने-सामने होंगे, जहां हर किसी की नज़रें अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी पर होंगी. लेकिन फाइनल से पहले एक चिंता की खबर सामने आई है.
रिपोर्ट्स का दावा है कि लियोनेल मेसी फाइनल मुकाबले से पहले फिट नहीं हैं. वर्ल्ड कप फाइनल से पहले हुए ट्रेनिंग सेशन में लियोनेल मेसी ने हिस्सा नहीं लिया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था और जिसकी वजह से लियोनेल मेसी को दिक्कत महसूस हो रही थी.
क्रोएशिया के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मैच में ही लियोनेल मेसी को कुछ दिक्कत हुई थी, लेकिन उन्होंने तब कहा था कि वह ठीक महसूस कर रहे हैं, मैं हर तरह से तैयार हूं और वर्ल्ड कप में मैं अपनी ओर से टीम की मदद करने की कोशिश करूंगा. गौरतलब है कि मेसी के अनफिट होने की खबर आते ही फैन्स में टेंशन बढ़ गई थी.
मेसी के पास इतिहास रचने का मौका
दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉलर्स में से एक माने जाने वाले लियोनेल मेसी के पास अपनी टीम को चैम्पियन बनाने का मौका है. यह लियोनेल मेसी का आखिरी वर्ल्ड कप है और फाइनल अर्जेंटीना के लिए उनका आखिरी मैच भी हो सकता है.
अर्जेंटीना छठी बार फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है, वह अभी तक दो बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है. साल 1978, 1986 में अर्जेंटीना वर्ल्ड चैम्पियन बनी और तब से उसे एक ट्रॉफी का इंतज़ार है. अगर फ्रांस की बात करें तो वह भी दो बार वर्ल्ड कप जीत चुका है, जिसमें 1998, 2018 की ट्रॉफी शामिल है. यानी दोनों ही टीमें अपने तीसरे खिताब के लिए भिड़ रही हैं.
लियोनेल मेसी के वर्ल्ड कप में इस खेल की बात करें तो वह अभी तक 5 गोल कर चुके हैं, अर्जेंटीना ने कुल इस वर्ल्ड कप में 12 गोल किए हैं. इनके अलावा लियोनेल मेसी ने 3 गोल असिस्ट भी किए हैं. ऐसे में कप्तान लियोनेल मेसी अपनी टीम को फ्रंटफुट से लीड कर रहे हैं, यही कारण है कि फाइनल पर हर किसी की नज़रें उनपर ही टिकी होंगी.