नई दिल्ली. इस समय हर कोने में आईपीएल का शोर मचा हुआ है. हाईवोल्टेज मुकाबले ने हर किसी की धड़कनों को बढ़ा रखा है. पूरे हिन्दुस्तान की भी नजर इस समय आईपीएल पर भी है. इसी बीच बैडमिंटन के कोर्ट पर सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने तिरंगा लहरा दिया है. उन्होंने इतिहास रच दिया है. रविवार को हर किसी का दिल चेन्नई में था. हो भी क्यों ना, एमएस धोनी जो मैदान पर उतरे थे.
चेन्नई के सामने पंजाब किंग्स की चुनौती थी. इस मुकाबले के आखिरी ओवर ने तो हर किसी की सांसें रोक दी थी. पंजाब को 1 गेंद पर 3 रन की जरूरत थी. जो जहां था, वहीं रुक गया. मैच देखने वालों ने कुछ पल में अपना लगभग अपना काम रोक दिया. चारों तरफ धोनी-धोनी नाम गूंज रहा था. इस शोर से करीब 2942 किलोमीटर दूर दुबई में एक भारतीय जोड़ी भी पीली जर्सी पहनकर इतिहास रचने के लिए संघर्ष कर रही थी.
58 साल का सूखा खत्म
चेन्नई में धोनी की टीम 4 विकेट से हार गई, मगर चेन्नई आईपीएल के शोर से गूंज उठा. वहीं दूसरी तरफ दुबई में तिरंगा लहरा रहा था. मुकाबले में पिछड़ने के बाद सात्विक और चिराग ने जबरदस्त वापसी की और भारत को 58 साल बाद एशिया का चैंपियन बना दिया. भारत ने 58 साल के लंबे इंतजार के बाद एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में मैंस डबल्स में गोल्ड मेडल जीता. इसी के साथ इस खिताब जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी भी बन गई है.
Badminton Asia Championships 2023
30 Apr I FinalMen's Doubles – 8:20 PM MYT (Match 5)
🇲🇾 ONG Yew Sin / TEO Ee Yi [8] 🆚
🇮🇳 Satwiksairaj RANKIREDDY / Chirag SHETTY [6]21-16
17-21
19-21THIS IS A GREAT MATCH!!!
YOU DID VERY WELL ONGTEO!!#BadmintonMalaysia #BACDubai2023… pic.twitter.com/5HPnfvdAhP— Giarc Nibisna 🇲🇾🌺 (@craigansibin) April 30, 2023
पिछड़ने के बाद वापसी
पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली इस भारतीय जोड़ी के सामने फाइनल में मलेशिया के ओंग यू सिन और तियो ई यी की जोड़ी थी. सात्विक और चिराग पहला गेम 16- 21 से हार गए, मगर दूसरा गेम उन्होंने 21- 17 से जीता और हाईवोल्टेज तीसरे गेम को 21- 19 से जीतकर गोल्ड मेडल भी जीत लिया. इससे पहले 1965 में दिनेश खन्ना ने मैंस सिंगल्स में एकमात्र गोल्ड जीता था. जबकि मैंस डबल्स में भारत का इससे पहले बेस्ट प्रदर्शन 1971 में आया था. दीप घोष और रमन घोष ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था.