आईसीसी की टेस्ट रैकिंग में टीम इंडिया एक बार फिर से नंबर-2 पर आ गई है. बुधवार (15 फरवरी) को दोपहर 1.30 बजे टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर थी. लेकिन शाम आते-आते वह नंबर-2 पर आ गई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम अब फिर से नंबर-1 पर आ चुकी है. पिछले महीने भी आईसीसी की वेबसाइट ने शायद तकनीकी खामी की वजह से टेस्ट रैंकिंग में भारत को नंबर-1 बता दिया गया था, लेकिन उस समय भी कुछ घंटे बाद टीम इंडिया दूसरे नंबर पर आ गई थी.
आईसीसी की वेबसाइट पर जब बुधवार (15 फरवरी) को दोपहर में रैंकिंग अपडेट हुई तो टीम इंडिया के 115 रेटिंग्स प्वाइंट दिखाए गए, जबकि ऑस्ट्रेलिया 111 रेटिंग्स प्वाइंट के साथ नंबर-2 पर आ गया था. लेकिन शाम आते-आते यह स्थिति अचानक से बदल गई. अब ऑस्ट्रेलिया 126 अंकों के साथ टेस्ट रैंकिंग में विश्व नंबर 1 बन गया.. वहीं भारत 115 प्वांइट के साथ दूसरे नंबर पर आ गया है.
दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी की अचानक से हुई एंट्री
अब भारतीय टीम को फिर से टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बनने के लिए इंतजार करना होगा. टीम इंडिया इससे पहले तीन बार नंबर-1 बन चुकी है. पहली बार 1973 में वह टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बनी थी. इसके अरसे बाद साल 2009 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने टेस्ट में टॉप पोजिशन हासिल किया. इसके बाद विराट कोहली की अगुवाई में साल 2016 में टीम इंडिया टॉप पर पहुंची और चार साल तक नंबर-1 रही.
भारत वनडे और टी20 रैंकिंग में नंबर-1 पर है. ऐसे में दोपहर को जब रैंकिंग आई तो भारतीय फैन्स काफी खुश थे क्योंकि भारत पहली बार तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बना था. लेकिन फैन्स की यह हसरत फिलहाल के लिए अधूरी है. आपको बता दें कि तीनों फॉर्मेट में एक ही समय नंबर-1 पर रहने का मुकाम ऑस्ट्रेलियाई टीम हासिल कर चुकी है. भारतीय टीम यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाकी मैचों में भी अच्छा खेल दिखाती है तो वह टेस्ट में नंबर-1 पर आ सकती है.