भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 188 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही उसने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. दोनों टीमों के बीच दूसरा एवं आखिरी टेस्ट मैच 22 दिसंबर से ढाका में खेला जाना है. चटगांव टेस्ट में जीत के चलते भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 के प्वाइंट टेबल में भी फायदा हुआ है.
भारत दूसरे नंबर पर पहुंचा
भारतीय टीम अब श्रीलंका, साउथ अफ्रीका को पछाड़कर प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर आ गई है. साउथ अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के चलते भारत को और भी फायदा हुआ है. भारतीय टीम ने चैम्पियनशिप के मौजूदा सीजन में कुल 13 मुकाबले में से 7 में जीत हासिल की है, जबकि चार मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा. वहीं दो मैच उसके ड्रॉ पर समाप्त हुए. भारतीय टीम का परसेंटेज फिलहाल 55.77 है.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के प्वाइंट टेबल में ऑस्ट्रेलियाई टीम अब भी टॉप पर है. ऑस्ट्रेलिया ने अबतक 13 टेस्ट में से 9 में जीत हासिल की है और उसके 76.92 प्रतिशत अंक हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीकी टीम है, जिसके 54.55 प्रतिशत अंक हैं. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही फिलहाल टेस्ट सीरीज खेल रही है जो इस चैम्पियनशिप के लिहाज से काफी अहम है.
चौथे नंबर पर श्रीलंकाई टीम है जिसके 53.33 प्रतिशत प्वाइंट है. इसके बाद इंग्लैंड का नंबर आता है जिसके 44.44 प्रतिशत अंक है. पाकिस्तान टीम की बात करें तो वह 42.42 प्रतिशत अंकों के साथ छठे नंबर पर है. पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों ही फाइनल में पहुंचने की रेस से बाहर हो चुका है.
अब भारत के लिए क्या बन रहा समीकरण?
टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल में पहुंचने का समीकरण साफ है. फाइनल में आसनी से पहुंचने के लिए भारत को अपने पांच में से चार मुकाबले जीतने होंगे. भारत को अब बांग्लादेश के खिलाफ इसी महीने एक और टेस्ट मैच खेलना है.फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी-मार्च में टीम इंडिया अपने घर पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस बात की पूरी संभावना है कि भारत बांग्लादेश को अगले टेस्ट में भी हरा देगा. ऐसी स्थिति में भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार में से तीन मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बना सकता है.
प्वाइंट्स टेबल के क्या हैं नियम?
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 का फाइनल मुकाबला अगले साल जून के महीने में ओवल के मैदान पर खेला जाना है. इस चैम्पिनयशिप के नियमों की बात करें तो मैच जीतने पर टीम को 12, ड्रॉ होने पर 4 और मुकाबला टाई होने पर 6 अंक मिलते हैं. इसके साथ ही मैच जीतने पर 100 फीसदी, टाई होने पर 50 फीसदी, ड्रॉ होने पर 33.33 फीसदी अंक जोड़े जाते है. हालांकि प्वाइंट्स टेबल में जीत प्रतिशत के जरिए ही प्राथमिक तौर पर रैंकिंग का निर्धारण होता है. न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर पिछली बार टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब जीता था.