पेरिस में होने वाली 2024 पैरालिम्पिक्स के लिए खिलाड़ियों ने कमर कस ली है और इनकी मेहनत भी रंग लाने लगी है. 20 से 26 फरवरी तक स्पेन के विटोरिया गस्टिज़ में बैडमिंटन इंटरनेशनल क्वालिफिकेशन रेस का पहला टूर्नामेंट आयोजित किया गया था. पैरा बैडमिंटन के इस स्पेनिश स्तर II में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण सहित 18 पदक जीते. पैरा ओलम्पिक बैडमिंटन कोच गौरव खन्ना ने बताया कि जीत के बाद खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा है साथ ही खिलाड़ियों की प्रतिभा पर लगातार काम किया जा रहा है ताकि अंतराष्ट्रीय स्तर पर अधिक से अधिक पदक जीत सकें.
ये जीते पदक
18 मेडल🏆
4 सोना🥇
7 चांदी🥈
7 कांस्य🥉
गोल्ड मेडलिस्ट
1. डब्ल्यूडी एसएच6 – नित्या सीनियर
2. WS SU5 – मनीषा रामदास
3. एमएस एसएल4 – तरुण ढिल्लों
4. एमडी एसएल3-एसएल4 – प्रमोद भगत और सुकांत कदम
सिल्वर मेडलिस्ट
1. WS SH6 – नित्या सीनियर
2. एमएस एसएल3 – प्रमोद भगत
3. एमएस एसएल4 – सुकांत कदम
4. एमडी एसयू5 – चिराग बरेठा और राज कुमार
5. एमडी एसएल3-एसएल4 – नितेश कुमार और तरुण ढिल्लों
6. डब्ल्यूडी एसएल3-एसयू5 – मानसी जोशी और शांतिया वी।
7. XD SL3-SU5 – चिराग बरेठा और मनदीप कौर
कांस्य पदक विजेता
1. एमएस एसएल3 – नितेश कुमार
2. WS SL3 – मनदीप कौर
3. WS SL3 – मानसी जोशी
4. एमएस एसएल4 – सुहास एल.वाई.
5. एमडी एसएल3-एसएल4 – अरवाज अंसारी और सुभ्रजीत महाराणा
6. डब्ल्यूडी एसएल3-एसयू5 – आरती पाटिल और नीरज
7. XD SL3-SU5 – राज कुमार और पारुल परमार