दिल्ली: भारत के सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने मलेशिया के आरोन चिया और सो वूई यिक को हराकर इंडोनेशिया ओपन 2023 का फाइनल जीत लिया। भारतीय जोड़ी ने 43 मिनट तक चले पुरुष युगल के फाइनल में 21-17, 21-18 से जीत दर्ज की। वर्ल्ड चैम्पियन जोड़ी के खिलाफ सात्विक-चिराग की यह पहली जीत थी.
सात्वकि और चिराग, चिया और वूई यिक पर सीधे गेम में जीत के बाद बीडब्ल्यूएफ 1000 इवेंट जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गए हैं। सात्विक-चिराग बीते वर्ष सुपर-750 फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बनी थी। विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में छठे नंबर की पुरुष युगल जोड़ी सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था।
विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज भारतीय जोड़ी ने पहली बार किसी सुपर-1000 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी. सात्विक-चिराग सुपर-1000 खिताब जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई है. सात्विक-चिराग ने सेमीफाइनल में कोरिया के मिन ह्युक कांग और सेउंग जे सेओ की जोड़ी को 17-21 21-19 21-18 से मात देकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी.
सात्विक-चिराग की जोड़ी वर्ल्ड चैम्पियनशिप, थॉमस कप और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने के साथ-साथ बीडब्ल्यूएफ टूर के सभी लेवल पर खिताब हासिल कर चुकी है. सात्विक और चिराग की ट्रॉफी कैबिनेट में अब सिर्फ ओलंपिक मेडल गायब है. आपको बता दें कि बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर के छह लेवल होते हैं.
सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने इस साल स्विस ओपन सुपर सीरीज 300 टूर्नामेंट में मेन्स डबल्स का खिताब जीता था. सात्विक-चिराग ने साल 2022 में 3 खिताब जीते, जिसमें कॉमनवेल्थ गेम्स का गोल्ड मेडल भी शामिल रहा. दोनों ने विश्व चैम्पियनशिप में भी कांस्य पदक अपने नाम किया था. सात्विक हालिया समय में इंजरी से भी परेशान रहे हैं और उन्हें फरवरी में आयोजित एशियाई मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप से बाहर रहना पड़ा था.