नई दिल्लीः लगातार दो दिन तक अहमदाबाद की भीषण गर्मी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशान किया और विकेट के लिए तरसा दिया. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के पहले दो दिन में उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन ने जबरदस्त शतक जमाए लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा बाकी खिलाड़ियों ने भी भारत को परेशान करके रखा. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाने में नाकाम रही. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कमेंटेटर मैथ्यू हेडन ने रोहित शर्मा की कप्तानी को सवालों के घेरे में खड़ा करते हुए कह दिया कि भारत को विराट कोहली के नेतृत्व की कमी खली.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 480 रन पर खत्म हुई. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 4 विकेट खोकर 255 रन बनाए थे, जबकि दूसरे दिन लगभग साढ़े 5 घंटे की बल्लेबाजी में 225 रन बनाए. ख्वाजा और ग्रीन ने 208 रनों की साझेदारी की. सिर्फ इन दोनों ने ही नहीं, बल्कि नौवें और दसवें नंबर के बल्लेबाज नाथन लायन और टॉड मर्फी ने भी 70 रनों की साझेदारी की.
‘भारत को खली कोहली की कमी’
जाहिर तौर पर मोदी स्टेडियम की पिच पिछले मैचों की तुलना में बेहद सपाट थी और बल्लेबाजों के लिए मददगार थी लेकिन टीम इंडिया भी इस दौरान एकदम निढाल नजर आई. खास तौर पर कुछ ओवरों में रक्षात्मक फील्ड सेटिंग पर सवाल उठे थे. इसी दौरान मैथ्यू हेडन ने कॉमेंट्री के दौरान कहा कि भारत को कोहली की कप्तानी की कमी खल रही है. हेडन ने कहा,
एक कप्तान के रूप में भारत को विराट कोहली की कमी खल रही है, उनकी रणनीति निशाने पर रहती थीं. रोहित शर्मा खराब नहीं हैं लेकिन वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना पा रहे हैं.
रोहित शर्मा कराएंगे वापसी?
कोहली की कप्तानी में भारत ने 68 में से 40 टेस्ट मैच जीते हैं, जो एक रिकॉर्ड है. कोहली ने पिछले साल टेस्ट में कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद रोहित शर्मा को ही कमान मिली थी. रोहित की कप्तानी में भी भारत की अभी तक शुरुआत अच्छी रही है लेकिन मौजूदा सीरीज के लगातार दो टेस्ट उनके लिए कड़ा इम्तेहान साबित हुए हैं. टीम इंडिया को उम्मीद होगी कि रोहित अब इस टेस्ट में पहले बल्ले से बड़ा योगदान दें और फिर दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को अपनी रणनीतियों में फंसाएं.