मुंबई: भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 2 रनों से जीत दर्ज की है. इस मैच में भारतीय टीम का एक स्टार खिलाड़ी खराब शॉट सेलेक्शन की वजह से आउट हुआ है. इस प्लेयर के जल्दी आउट होने से भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर ने निराशा जताई है और इस खिलाड़ी के लिए बड़ी बात कह दी है. आइए जानते हैं, इसके बारे में.
सुनील गावस्कर ने कही ये बात
सुनील गावस्कर ने मैच के दौरान कहा, ‘वह एक शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन उनका शॉट चयन निराश करता है और इस बार भी उन्होंने निराश किया है.’ पहले टी20 के दौरान संजू को सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर जीवनदान मिला लेकिन पांचवीं गेंद पर एक्रॉस द लाइन मारने की कोशिश में वह लपके गए. वह पांच रन ही बना सके.
गौतम गंभीर ने दी ये सलाह
संजू सैमसन के बारे में बात करते हुए पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कहा कि यह सही समय है कि सैमसन टी20 में मिले मौकों को भुना लें. गंभीर ने कहा, ‘हम उनके प्रतिभाशाली होने के बारे में बात करते हैं, लेकिन उन्हें इन मौकों को भुनाना होगा.’ भारत का सीरीज के दूसरे मैच में पुणे में श्रीलंका से मुकाबला होगा. भारत अभी 1-0 से आगे है.
संजू सैमसन को मिले कम मौके
सेलेक्टर्स ने जितने मौके ईशान किशन और ऋषभ पंत को दिए हैं. उतने मौके संजू सैमसन को नहीं मिले हैं. उन्होंने 11 वनडे मैचों में 330 रन और 17 टी20 मैचों में 301 रन बनाए हैं. संजू कभी भी टीम में स्थाई नहीं बना पाए.