नई दिल्ली: हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल-2023 की नीलामी में 13.25 करोड़ में खरीदा था और इस बल्लेबाज ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शतक जमा टीम को राहत की सांस दी है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को जिस उम्मीद के साथ खरीदा था शुरुआती मैचों में तो पूरी होती नहीं दिख रही थी,लेकिन शुक्रवार को ब्रूक ने अपना रंग दिखा दिया. उन्होंने आईपीएल-2023 का पहला शतक जड़ दिया. ये काम उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उसके ही घर ईडन गार्डन्स में किया. लेकिन इस पारी के बाद कहीं हैदराबाद उनके साथ वो न कर दे जो उसने अपने पहले के शतकवीरों के साथ किया था.
हैरी ब्रूक ने कोलकाता के खिलाफ 55 गेंदों पर 12 चौके और तीन छक्के मारे और नाबाद 100 रन बनाए. इस पारी से पहले ब्रूक का एक पारी में बेस्ट स्कोर 13 रन था. उन्होंने अर्धशतक भी नहीं बनाया था लेकिन कोलकाता के खिलाफ उन्होंने सीधे शतक ठोका.
वॉर्नर-बेयरस्टो वाला हाल न हो
टी20 क्रिकेट में शतक जमाना आसान नहीं होता है लेकिन ये पहली बार नहीं है कि हैदराबाद की तरफ से आईपीएल में किसी बल्लेबाज ने शतक जमाया हो. ब्रूक से ये काम इस टीम के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज डेविड वॉर्नर कर चुके हैं. वह हैदराबाद के लिए आईपीएल में शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज थे. वॉर्नर ने 30 अप्रैल 2017 को कोलकाता के खिलाफ ही हैदराबाद के लिए पहला शतक जमाया था. इसके बाद उन्होंने फिर 31 मार्च 2019 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शतक जमाया था. इसी मैच में इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो ने भी शतक जमाया था.
लेकिन इस समय न बेयरस्टो हैदराबाद की टीम में हैं और न ही वॉर्नर. इन दोनों बल्लेबाजों को हैदराबाद ने टीम से बाहर कर दिया था. यानी शतक लगाने वाले खिलाड़ियों को हैदराबाद कुछ समय बाद बाहर कर देती है. अब यही हाल कहीं ब्रूक के साथ न हो जाए.इस खिलाड़ी के लिए हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये खर्च किए थे.
लगातार करना होगा अच्छा
ब्रूक के साथ वो नहीं हो जो वॉर्नर और बेयरस्टो के साथ हुआ इसके लिए जरूरी है कि ब्रूक लगातार टीम के लिए रन करते रहें. ऐसा नहीं हो कि ये शतक उनके करियर की चुनिंदा पारी साबित हो.शुरुआती मैचों में तो ब्रूक फेल रहे थे लेकिन अब उनका बल्ला चल पड़ा है और हैदराबाद उम्मीद करेगी कि इसी तरह उनका बल्ला चलता रहे.