भारतीय टीम इससे पहले वनडे और टी20 में नंबर 1 थी और अब रोहित शर्मा एंड कंपनी टेस्ट में भी नंबर 1 बन चुकी है. मतलब अब टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 है. आईसीसी की ताजा रैंकिंग के मुताबिक भारत 115 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ नंबर 1 स्थान पर है जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 111 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया है. इंग्लैंड की टीम तीसरे स्थान पर काबिज है.आईसीसी रैंकिंग प्रिडिक्टर के मुताबिक भारत टेस्ट रैंकिंग में लंबे समय तक नंबर 1 पर काबिज रह सकता है बस उसे अपनी जीत को जारी रखना होगा.
बता दें अगर भारत इस टेस्ट सीरीज को 4-0 से जीत जाता है तो वो नंबर 1 पर रहेगा और ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर लुढ़क जाएगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया को दोबारा नंबर 1 की पोजिशन पर आने के लिए सीरीज को जीतना ही होगा. इस सीरीज में अगर ऑस्ट्रेलिया 2-1 से जीत हासिल करता है तो वो फिर नंबर 1 टेस्ट टीम बन जाएगी. वहीं अगर ये सीरीज ड्रॉ हो जाती है तो इसके बावजूद भारत नंबर 1 की कुर्सी पर काबिज रहेगा.