नई दिल्ली. आईपीएल ऑक्शन 2023 (IPL Auction) में कई खिलाड़ी मालामाल हुए. इनमें भारत के भी प्रतिभावान खिलाड़ियों पर बोली लगी. उन्हीं में से शेख रशीद (Shaik Rasheed) भी एक हैं. 18 साल के इस युवा बैटर को चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने अपने साथ जोड़ा. रशीद को सीएसके ने 20 लाख रुपये में खरीदा. दाएं हाथ का यह बैटर आईपीएल के 16वें एडिशन में अब महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलता हुआ नजर आएगा.
24 सितंबर 2004 को आंध्र प्रदेश के गुंटूर में जन्मे शेख रशीद अंडर-19 वर्ल्ड कप (U-19 World Cup) विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं. रशीद ने भारतीय टीम को विश्व विजेता बनाने में अहम रोल अदा किया था. खिताबी मुकाबले में रशीद ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को चैंपियन बनाने में अपना अहम योगदान दिया था.
शेख बलीशा को बैंक की नौकरी छोड़नी पड़ी
शेख रशीद के पिता शेख बलीशा ने वर्ल्ड कप के दौरान बताया था कि रशीद को प्रैक्टिस कराने के लिए उन्होंने बैंक की नौकरी छोड़ दी थी. तब बलीशा ने कहा था, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि एक दिन उनका बेटा टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलेगा. अंडर-19 वर्ल्ड कप तो सिर्फ शुरुआत है. शेख रखीद को स्टेट की अंडर-14 टीम और अंडर-16 टीम के लिए चुना गया था. रशीद दोनों वर्गों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. इसके बाद वे डिप्रेशन में चले गए थे. लेकिन बाद में शानदार वापसी की और टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप दिलाने में अहम योगदान दिया.
शेख रशीद को स्कूटर पर ट्रेनिंग के लिए ले जाते थे पिता
शेख रशीद अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के उप कप्तान थे. उन्होंने वर्ल्ड कप के 4 मैचों में 201 रन बनाए. रशीद के पिता ने कहा था कि वह बेटे को प्रैक्टिस के लिए घर से 12 किलोमीटर दूर स्कूटर पर लेकर जाते थे. बेटे की ट्रेनिंग की वजह से वह रोज काम पर लेट हो जाते थे, इसलिए उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी थी. इस तरह से बलीशा ने बेटे को सफल क्रिकेटर बनाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना किया.रशीद को क्रिकेटर बनाने के लिए उनके पिता ने अपनी नौकरी तक छोड़ दी.