नागपुर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर में होना है. नागपुर की पिच (Vidarbha Cricket Association Stadium, Nagpur) को लेकर हो-हल्ला मच चुका है. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई खेमा इस बात से नाराज है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने रणनीति के हिसाब से स्पिनिंग विकेट तैयार करवाया है, ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई खेमा पिच को देखकर विचलित हो गया है. नागपुर की पिच को देखकर जेसन गिलेस्पी (jason gillespie) ने रिएक्ट किया औऱ कहा कि भारतीय क्यूरेटर स्पिन के अनुकूल पिच तैयार कर रही है. पूर्व गेंदबाज ने कहा कि, ‘भारतीय क्यूरेटर भारत को टेस्ट मैच में फायदा मिले उसे ही देखते हुए पिच तैयार कर रहे हैं. तो वहीं हम यहां ऑस्ट्रेलिया में, क्यूरेटरों को ऐसे पिच तैयार करने को कहते हैं तो दोनों टीम के लिए अनुकूल हो.’
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर साइमन ओडॉनेल (Simon O’Donnell) इस मामले में आईसीसी को दखल देने की बात की है. ओ’डॉनेल ने एसईएन ब्रेकफास्ट शो में बात करते हुए कहा कि, ‘आईसीसी (ICC) को इसमें दखल देना चाहिए और अगर उन्हेंने लगता है कि यह सही नहीं है तो इसको लेकर जल्द ही कुछ करना चाहिए लेकिन जब भारत की बात आती है तो सभी शांत हो जाते हैं. अगर वे वास्तव में सोचते हैं कि यहां एक पिच है तो टेस्ट क्रिकेट के सामान्य मानकों और इस मैदान की विशेषताओं के अनुसार नहीं खेलती है, तो आईसीसी को कुछ करने की जरूरत है.’
The Nagpur pitch could prove testy for the Aussie left-handers….#INDvAUS pic.twitter.com/fbmN0nFsbX
— SEN Cricket (@SEN_Cricket) February 8, 2023
रोहित शर्मा ने लगाई लताड़
रोहित शर्मा ने पिच को लेकर उठ रहे मुद्दे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को लताड़ लगाई है. रोहित ने कहा कि, हम पिच को लेकर उठ रहे विवाद पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. हम अच्छी क्रिकेट खेलना चाहते हैं. हम यहां सिर्फ क्रिकेट खेलने आए हैं. वैसे, रोहित ने नागपुर की पिच को लेकर कहा कि, यहां पर स्पिनरों को मदद मिलने वाली है.