दिल्ली: भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर विवाद अब थमता नजर आ रहा है. भारतीय टीम के एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान ना जाने के फैसले के बाद ही सारा बखेड़ा शुरू हुआ था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने धमकी दे डाली कि अगर टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी तो वो भी अपनी टीम भारत में विश्व कप खेलने नहीं भेजेगा. हालांकि पीसीबी अध्यक्ष बदलने के साथ सारी बातें बदल गई थी.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड पर में खेलने आएगी या नहीं इसको लेकर सवाल लगातार उठ रहे हैं. भारतीय टीम ने पाकिस्तान में एशिया कप खेलने ना जाने का फैसला लिया और विवाद शुरू हो गया. बीसीसीआई के बयान के बाद पीसीबी के पूर्व चेयरमैन ने विश्वकप के लिए भारत टीम ना भेजने की धमकी दे डाली.
भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम तभी भेजेगा जब एशिया कप खेलने भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी. पूर्व पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा ने इस बात को कई इंटरव्यू में चीख चीख कर कहा. हालांकि उनको पद से हटाए जाने के बाद यह मामला सुलझता नजर आया.
नजम सेठी ने पीसीबी की कमान संभाली और उन्होंने साफ किया की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी टूर्नामेंट को लेकर कोई बयान नहीं दिया. एसीसी यानी एशियन क्रिकेट के लिए यह बात कही गई है. फिलहाल हालात ऐसे हैं कि अब पाकिस्तान को भारत आकर विश्व कप में हिस्सा लेना ही होगा.
आईसीसी ने भारत में होने वाले विश्व कप से पहले एक बड़ा फैसला लिया. आईसीसी अध्यक्ष ग्रेग बार्कले और सीईओ ज्योफ एलार्डिस पाकिस्तान के दौरे पर पहुंचे और खुद ही सारे मामलों पर बात की. इन दोनों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से भारत में होने वाले विश्व कप के लिए टीम भेजने पर बात करने के लिए खास कर दौरा किया है. लाहौर पहुंचे हैं आईसीसी अधिकारियों ने पीसीबी से इस बात का आश्वासन लिया है.
आईसीसी ने साफ किया है कि पीसीबी पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इस साल के अंत में होने वाली वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत भेजे. आईसीसी की तरफ से यह साफ किया गया है कि पीसीबी पाकिस्तान के मुकाबलों के लिए हाइब्रिड मॉडल लागू करने पर जोर नहीं देगा.