भारत-बंग्लादेश के बीच चल रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन 23 वर्षीय शुभमन गिल ने पदार्पण करने के 2 साल बाद अपना पहला टेस्ट शतक लगाया। गिल ने शुक्रवार को चटोग्राम में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में शतक लगाया।
शुभमन गिल, जिन्हें चोटिल रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पारी का आगाज करने का मौका मिला था, पहली पारी में तेज 20 रन बनाकर अच्छे दिखे लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम के खिलाफ पैडल स्वीप खेलने की कोशिश में वह आउट हो गए। लेकिन दूसरी पारी में बंग्लादेश पर 254 रनो की बढ़त बनाने के बाद कप्तान केएल राहुल के साथ पारी की सधी हुई शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 70 रनो की साझेदारी की इसके बाद पुजारा के साथ पारी को आगे बढ़ाते हुए गिल ने अपना पहला शतक पूरा किया। हालांकि आक्रामक बल्लेबाजी के करने के चलते शुभमन 110 रन बनाकर पवैलियन लौट गए। खबर लिखे जाने तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 217 रन बना लिए है।