नई दिल्ली: आईपीएल में तीन साल बाद चीयरलीडर्स की वापसी हुई है. कोविड के कारण बीते तीन साल से मैदान पर चीयरलीडर्स नहीं दिख रही थीं. कई बार ऐसी खबरें सामने आती रही हैं कि चीयरलीडर्स के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है. अब आईपीएल-2023 के दौरान इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स चीयरलीडर्स के साथ बदतमीजी से बात कर रहा है और उन्हें परेशान कर रहा है.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो हालांकि कब का और किस मैच का है ये पता नहीं चल सका है लेकिन ये चीयरलीडर्स की ड्रेस देख ऐसा लग रहा है ये वीडियो राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइंटस के बीच हुए मैच का है.
यूं किया परेशान
वीडियो में हालांकि जो शख्स बोल रहा है उसका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है. वह चीयरलीडर्स को देख वीडियो बनाता और उनसे हैलो-हाय कहता है. फिर आगे कहता है कि हम तो आपको ही देखने आए हैं मैच तो घर पर भी देख सकते हैं.इसके बाद ये इंसान बदतमीजी करते हुए कहता है कि चीयरलीडर्स उसे लाइन मार रही है. फिर ये शख्स और आगे बढ़ते हुए कहता है कि क्या कोई हैंडसम लड़का नहीं देखा?
This Is How Cheerleaders In India Are Harrased During IPL By Spectators,
Look How Uneasy Indian Cheerleader Girls Are Looking, Foreigners Who Don't Know What They Are Saying Are Just Smiling.
They Do Cheerleading For Money Doesn't Mean They Don't Have Self Respect.#IPL2O23 pic.twitter.com/oVIyM2KODI
— ਹਤਿੰਦਰ ਸਿੰਘ (@Hatindersinghr3) May 8, 2023
चीयरलीडर ने कही थी बड़ी बात
चीयरलीडर्स के साथ किस तरह का व्यवहार किया जाता है इसके बारे में कुछ साल पहले मुंबई इंडियंस की चीयरलीडर गैब्रिएल पासक्वालोटो ने एक खुलासा किया था. मुंबई इंडियंस की चीयरलीडर्स टीम से उन्हें बाहर कर दिया गया था. उन्होंने कहा था कि मैच के बाद होने वाली पार्टीज में क्रिकेटरों ने उनके साथ गलत व्यवहार किया. इसके बाद उन्हें वापस साउथ अफ्रीका भेज दिया गया था.इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया जाना था.उन्होंने लिखा था कि इसे इतना बड़ा विवाद नहीं बनना चाहिए थे.